{"_id":"67a0d7b56dd6bf4f410192c2","slug":"girl-raped-in-hotel-built-on-highway-victim-applied-to-police-station-sagar-news-c-1-1-noi1338-2590071-2025-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar Crime: हाइवे पर बने होटल में युवती से हुआ दुष्कर्म, पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar Crime: हाइवे पर बने होटल में युवती से हुआ दुष्कर्म, पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 03 Feb 2025 08:55 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सागर जिले में हाइवे पर स्थित होटल में एक युवती से दुष्कर्म हुआ है। पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर आवेदन दिया है।
विज्ञापन
होटल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-44 पर बनी ख्याति होटल में बीते दिनों एक युवती से दुष्कर्म किया गया। इस आशय की शिकायत युवती ने सिविल लाइन थाने में की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने बताया कि शासकीय कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करने वाले एक युवक पर कॉलेज के दस्तावेजों से युवती की जानकारी लेकर उसे जबरदस्ती मिलने बुलाने और डरा धमकाकर ख्याति होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की शिकायत की गई है। इतना ही नहीं युवक ने होटल संचालक की मदद से युवती के अश्लील फोटो वीडियो बनाकर लगभग एक साल तक उसके साथ दुष्कृत्य भी किया। परेशान होने पर युवती ने अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने जाकर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। होटल संचालक की इस मामले में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।