{"_id":"67c5234e18c2e5e4d500ee58","slug":"husband-hanged-himself-after-beating-his-wife-and-children-death-was-sustained-sagar-news-c-1-1-noi1338-2685881-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पत्नी और बच्चों से मारपीट कर पति ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पत्नी और बच्चों से मारपीट कर पति ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 03 Mar 2025 11:09 AM IST
सार
मध्यप्रदेश के सागर जिले में पत्नी और बच्चों से मारपीट कर पति ने आत्महत्या कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
रहली थाना, सागर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर के रहली थाना क्षेत्र में पत्नी और बच्चों से मारपीट करने के बाद पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव खेत में पेड़ पर फंदे पर मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। वहीं, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार, लखन पिता बलराम पटेल उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 खमरिया रहली का शव रविवार को मामा महेश पटेल के खेत में लगे पेड़ पर मिला है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही रहली थाने के प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। प्राथमिक जांच के दौरान मृतक के भाई उदयभान पटेल ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई लखन पटेल अलग रहते थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। भाई लखन का पिछले एक साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिनका इलाज जबलपुर में चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार की देर रात भाई और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में भाई ने भाभी और बच्चों के साथ मारपीट की थी। मारपीट में तीनों घायल हुए थे। घटनाक्रम के बाद वह घर से गए और खेत में फंदा लगा लिया। रहली पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।