{"_id":"691bf2f905c629fdbd00c981","slug":"notices-issued-to-15-tehsildars-including-3-sdms-for-negligence-in-sir-survey-3-blos-suspended-sagar-news-c-1-1-noi1338-3641957-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: एसआईआर सर्वे में लापरवाही; कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों को थमाए नोटिस, 3 बीएलओ निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: एसआईआर सर्वे में लापरवाही; कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों को थमाए नोटिस, 3 बीएलओ निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:22 PM IST
सार
एसआईआर सर्वे में ढिलाई के चलते तीन एसडीएम समेत 15 तहसीलदारों को नोटिस भेजा। नोटिस के बावजूद काम में प्रगति नहीं होने पर तीन बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
सागर कलेक्टर संदीप जी आर
विज्ञापन
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग के जिले में चल रहे एसआईआर सर्वे कार्य में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआईआर सर्वे में विलंब और प्रगति शून्य होने पर 3 एसडीएम व 15 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, वहीं 3 बीएलओ को निलंबित किया गया है।
Trending Videos
एसआईआर सर्वे में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें अनुविभागीय अधिकारी खुरई मनोज चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती आरती यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी सुरखी रोहित वर्मा एवं तहसीलदार अंबर पंथी, राकेश कुमार अहिरवार, कमलेश कुमार सतनामी, निर्मल सिंह राठौर, हरीश लालवानी, प्रीति रानी चौरसिया, प्रेम नारायण सिंह, राजेश कुमार पांडे, महेश दुबे, संदीप तिवारी, देवी प्रसाद चक्रबर्ती, मोहित जैन, ज्ञान चंद्र राय शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में सर्वे कार्य पूरा किया जाना अनिवार्य है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Indore News: ढाई महीने की बच्ची को लगा दी Expired Vaccine, डॉक्टर ने पकड़े जाने पर की मारपीट
विधानसभा क्षेत्र सुरखी में मैपिंग एवं एसआईआर सर्वे कार्य के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इनमें देवेन्द्र चौरसिया, प्राथमिक शिक्षक, मतदान केन्द्र क्रमांक 155, जैसीनगर, अरुण अहिरवार, शिक्षक, मतदान केन्द्र क्रमांक 257, करैया एवं कामता प्रसाद पटेल सचिव, ग्राम कटंगी, मतदान केंद्र क्रमांक 193 बीएलओ 37 सुरखी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन्हें पहले नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी सर्वे डिजिटाइजेशन की प्रगति शून्य पाई गई और कार्य में सुधार न होने पर यह कार्रवाई की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने जिले के सभी निर्वाचन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर सर्वे का कार्य निर्धारित समय सीमा में तेजी एवं पूर्ण गंभीरता के साथ पूरा करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।