{"_id":"666dbbc46aa3ed39ed03fcb5","slug":"sagar-news-father-and-son-working-in-field-died-after-being-struck-by-lightning-2024-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: खेत में काम कर रहे बाप-बेटे के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: खेत में काम कर रहे बाप-बेटे के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 15 Jun 2024 09:35 PM IST
सार
Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर में हादसा हुआ है। दरअसल, खेत में काम कर रहे बाप-बेटे के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
विज्ञापन
मृतक के परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले की देवरी तहसील अंतर्गत एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बाप-बेटे की मौत हो गई। घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी पाठक में शाम करीब 5:30 बजे उस समय घटित हुई, जब बाप-बेटे अपने खेत में मूंग की फसल के बाद खेत की सफाई कर रहे थे।
Trending Videos
बता दें कि इसी दौरान बारिश के साथ तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें 70 वर्षीय पुरुषोत्तम पिता खूबचंद अहिरवार निवासी पिपरिया पाठक और उनके 22 वर्षीय पुत्र राजेश अहिरवार की मौके पर मौत हो गई। आकाशीय बिजली का प्रकोप इतना अधिक तेज था कि आसपास में लगे पेड़ पौधे टूटकर उखड गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद परिजन दोनों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भतीजे अखिलेश अहिरवार ने बताया, बाप-बेटे दोनों खेत में मूंग की फसल की कटाई के बाद खेत साफ कर रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई।