{"_id":"6818e55a3d1b27530a0dbd4e","slug":"thieves-broke-into-a-two-storey-building-by-breaking-its-roof-stole-4-lakh-rupees-from-a-bidi-branch-sagar-news-c-1-1-noi1338-2912889-2025-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: दो मंजिला भवन का छप्पर तोड़ घुसे चोर, बीड़ी ब्रांच से की चार लाख रुपये की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: दो मंजिला भवन का छप्पर तोड़ घुसे चोर, बीड़ी ब्रांच से की चार लाख रुपये की चोरी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 05 May 2025 10:10 PM IST
सार
सागर जिले में दो मंजिला भवन का छप्पर तोड़ चोर अंदर घुस गए। बीड़ी ब्रांच से की चार लाख रुपये की चोरी की।
विज्ञापन
यहीं हुई चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के देवरी कला में चोरों ने दो मंजिला भवन का ऊपरी छप्पर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। देवरीकलां के जवाहर वार्ड में स्थित एक बीड़ी ब्रांच में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि में सेंध लगाकर चार लाख की चोरी की घटना घटित की है।
Trending Videos
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देवरी पुलिस और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच शुरू कर दी है। चोरी के इस मामले की जानकारी देते हुए बीड़ी ब्रांच मैनेजर हरि कोष्टी ने बताया कि रविवार को बड़ी ब्रांच की छुट्टी थी, सोमवार को सुबह आठ बजे जब वह ब्रांच खोलने आए तो अंदर जाकर देखा कि उनकी अलमारी नीचे पड़ी थी और अलमारी का चद्दर काटकर उसमें रखे नकदी चार लाख रुपये गायब हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: अज्ञात जंगली जानवर के हमले से घायल हुए तीन गांव के 18 लोग, बोले- भेड़िया कर रहा हमला, 2 की हालत गंभीर
घटना स्थल के हालात देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने इस चोरी की इस वारदात को पूरे इत्मीनान से अंजाम दिया है। चोरों ने इस ब्रांच के भवन की द्वितीय मंजिल के खपरैल छप्पर का कुछ हिस्सा काटा और यहां से अंदर घुसकर यहां रखी अलमारी का चद्दर काटा और उसमें रखे चार लाख रुपये नकद चुरा कर ले गए हैं। ब्रांच मैनेजर के अनुसार, उक्त राशि बीड़ी ब्रांच में काम करने वाले 400 कर्मचारियों की जमा पूंजी के रूप में रखी थी, जो उनको जरूरत पड़ने पर दी जाती थी। वहीं, इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर देवरी पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल में की। पुलिस ने एफएसएल से फिंगर प्रिंट को भी बुलाकर मौके की पड़ताल कराई है।