{"_id":"67fa827383952a19cf0fa5bf","slug":"when-the-father-asked-the-son-to-go-to-the-farm-the-son-killed-the-father-with-an-axe-sagar-news-c-1-1-noi1338-2828304-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बाप ने बेटे को खेत पर जाने का बोला...फिर हो गई ये दिल दहलाने वाली घटना, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बाप ने बेटे को खेत पर जाने का बोला...फिर हो गई ये दिल दहलाने वाली घटना, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 12 Apr 2025 09:51 PM IST
सार
विवाद में बेटे ने बाप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बाप गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले में रहली थाना क्षेत्र की बलेह चौकी अंतर्गत ग्राम डूडखेड़ा में एक बेटे ने अपने बाप की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक का नाम विष्णु पिता रामसहाय कुर्मी उम्र 69 वर्ष है। घटना की वजह खेत पर जाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बाप और उनके बेटे के बीच खेत पर जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में बेटे ने बाप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बाप गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान बुजुर्ग बाप की जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, लोगों ने किया चक्काजाम, तनाव के हालात
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटा मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में वायरल हुआ राम दरबार के सामने बनी दीवार तोड़ने का वीडियो, क्या है पूरी सच्चाई?
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बेटे का व्यवहार पहले से ही ठीक नहीं था। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना सागर जिले में एक बड़े अपराध के रूप में देखी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।