{"_id":"6919ff88d758dc427d06cc5b","slug":"sehore-news-rehti-police-crack-diesel-theft-3-arrested-with-200-liters-scorpio-seized-sehore-news-c-1-1-noi1381-3637822-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: एक ही रात में 440 लीटर डीजल चोरी, तीन आरोपी हिरासत में, 200 लीटर बरामद बाकी बेच खाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: एक ही रात में 440 लीटर डीजल चोरी, तीन आरोपी हिरासत में, 200 लीटर बरामद बाकी बेच खाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 10:32 AM IST
सार
खेतों के पास खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए डीजल में से 200 लीटर डीजल बरामद हुआ है।
विज्ञापन
रात में हाथ साफ, सुबह हड़कंप, पुलिस ने मामले में तीन लोगों को पकड़ा
विज्ञापन
विस्तार
जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के खैरी गांव में रविवार की रात डीजल चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। सुबह जब गांव के लोग खेतों के पास खड़े डम्पर, हार्वेस्टर और बस के टैंकों को देखने पहुंचे तो सभी टैंकों के ढक्कन खुले मिले और इनमें से डीजल गायब था। ग्रामीणों के अनुसार इस तरह की बड़ी चोरी पहले कभी नहीं हुई थी। इसके बाद फरियादी श्रीराम बकोरिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
शिकायत के अनुसार चोरों ने डम्पर से 120 लीटर, हार्वेस्टर से 200 लीटर, बस से 70 लीटर और कमरे में रखे 50 लीटर डीजल समेत कुल 440 लीटर डीजल चोरी कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में एक काली स्कॉर्पियो रात में कई बार उसी रास्ते से गुजरती दिखाई दी। इस सुराग को आधार बनाकर पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू की। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि भोपाल रोड पर एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को रोककर जांच की।
स्कॉर्पियो में तीन युवक बैठे थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे डीजल से भरे कैन मिले, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया।
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में 18 से 20 नवंबर तक आसियान देशों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, निवेश संभावनाओं पर फोकस
एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि तीनों युवक खालिद खान, शाकिब खान (दोनों पिपलाई निवासी) और हेमंत लोधी (बहेड़ निवासी) पहले पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने वारदात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि रात में बड़े वाहनों के पास पहुंचकर पाइप से डीजल निकालकर कैनों में भरते थे और स्कॉर्पियो में रखकर ले जाते थे।
पुलिस ने मौके से 200 लीटर डीजल बरामद किया और चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। बाकी डीजल के बारे में आरोपियों ने बताया कि वह पहले ही बेच दिया गया था या अन्य स्थानों पर उतार दिया गया था।
गांव के वाहन मालिकों और किसानों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना है कि हाल के महीनों से डीजल चोरी बढ़ रही थी और समय पर गैंग पकड़े जाने से बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने भी इसे संगठित चोरी का हिस्सा बताते हुए आगे की कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की बात कही है।