सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni News ›   9 police personnel suspended in Seoni cash seizure case

सिवनी में पुलिस का खेल: एक करोड़ रुपये का हिसाब देने में आनाकानी, नौ पुलिस वाले नपे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 10 Oct 2025 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार

MP News : नकदी जब्ती मामले में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद भोपाल से बड़े एक्शन का संकेत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर। 

9 police personnel suspended in Seoni cash seizure case
9 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में नकदी जब्ती मामले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें, नागपुर के कुछ लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त करने के मामले में लापरवाही और संदिग्ध आचरण सामने आने पर जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें बंडोल थाना प्रभारी एसआई अर्पित भैरम, सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) पूजा पांडे, दो प्रधान आरक्षक और छह आरक्षक शामिल हैं।


जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम और सीएसपी पूजा पांडे ने एक वाहन से नागपुर के कुछ लोगों के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी। आरोप है कि इस नकदी की लिखा-पढ़ी और आवश्यक कार्रवाई में भारी देरी की गई। गुरुवार देर रात तक यह भी स्पष्ट नहीं किया गया था कि कुल कितनी राशि जब्त की गई है और इसका क्या उपयोग होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन


देर रात करीब 10 बजे कार्रवाई का आदेश जारी
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आईजी प्रमोद वर्मा ने देर रात करीब 10 बजे कार्रवाई का आदेश जारी किया। वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अगले दिन डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी सीएसपी पूजा पांडे को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

आईजी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सिवनी जिले में पदस्थ जिला पुलिस बल और 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा के इन अधिकारियों/कर्मचारियों को संदिग्ध आचरण के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन सिवनी से संबद्ध किया जाता है। गौरतलब है कि निलंबन अवधि में सभी को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और उन्हें पुलिस लाइन सिवनी में ही उपस्थित रहना होगा।

ये भी पढ़ें-  Cough Syrup Deaths: बच्चों की मौत के जिम्मेदार 'कोल्ड्रिफ' के मालिक रंगनाथन परासिया कोर्ट में पेश, पहरा सख्त

निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची
1. उप निरीक्षक अर्पित भैरम (थाना प्रभारी, बंडोल)
2. प्रधान आरक्षक 203 माखन (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)
3. प्रधान आरक्षक 447 रविन्द्र उईके (रीडर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी)
4. आरक्षक 803 जगदीश यादव (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)
5. आरक्षक 306 योगेन्द्र चौरसिया (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)
6. आरक्षक चालक 582 रितेश (ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी)
7. आरक्षक 750 नीरज राजपूत (थाना बंडोल, सिवनी)
8. आरक्षक 610 केदार (गनमैन, एसडीओपी सिवनी/8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा)
9. आरक्षक 85 सदाफल (गनमैन, एसडीओपी सिवनी/8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा)
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed