सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni Collector Sanskriti Jain leaves in palanquin, emotional atmosphere

Seoni News: पालकी में बैठकर रवाना हुईं सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन, भावुक हुआ पूरा माहौल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: सिवनी ब्यूरो Updated Sun, 05 Oct 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार

सिवनी की कलेक्टर संस्कृति जैन के भोपाल तबादले पर भावुक विदाई दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें पालकी में बैठाकर विदा किया। माहौल गीत “पालकी में होके सवार चली रे...” से गूंज उठा। संस्कृति जैन की ‘वन गिफ्ट ए डे’ मुहिम समेत उनके कार्यों की लोगों ने सराहना की।

Seoni Collector Sanskriti Jain leaves in palanquin, emotional atmosphere
कलेक्टर संस्कृति जैन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिवनी जिले से एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। कलेक्टर संस्कृति जैन का ट्रांसफर भोपाल हो गया है। विदाई के मौके पर जब अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें पालकी में बैठाकर विदा किया, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।



विज्ञापन
विज्ञापन


कलेक्टर संस्कृति जैन के लिए साथी अधिकारियों ने विदाई समारोह रखा था। पार्टी के बाद जब वे भोपाल रवाना होने लगीं तो सभी ने मिलकर उन्हें कबूतर वाली पालकी में बैठाया। इसी दौरान बैकग्राउंड में गाना बजने लगा — “पालकी में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे...” — माहौल पूरी तरह भावनाओं से भर गया।

ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में दो मासूमों की मौत, अब तक 16 बच्चों की जान ले चुका जहरीला सिरप

इस दौरान कलेक्टर की दोनों बेटियां भी अपनी मां के साथ पालकी में बैठीं। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर अधिकारी और कर्मचारी की आंखें नम हो गईं। लोगों ने कहा कि मैडम का सिवनी के लिए योगदान याद रखा जाएगा।

संस्कृति जैन का ट्रांसफर आयुक्त, नगर पालिक निगम भोपाल के पद पर हुआ है। सिवनी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई अभिनव पहल कीं। इनमें सबसे चर्चित रही ‘वन गिफ्ट ए डे’ मुहिम। इस अभियान से जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था हो पाई। अचानक हुए ट्रांसफर से लोग भावुक हो उठे। कई लोगों ने कहा कि संस्कृति जैन जैसी संवेदनशील अधिकारी जिले में बहुत कम आईं। विदाई के बाद भी लोगों की भीड़ उन्हें अलविदा कहने पहुंचती रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed