{"_id":"68daa18f54c41883e2096863","slug":"hindu-youth-attacked-for-going-with-girl-wearing-burqa-6-arrested-seoni-news-c-1-1-noi1218-3462934-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: बहन की मुस्लिम सहेली से कर रहा था बातचीत, युवकों ने पकड़कर जबरन पीटा, छह गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: बहन की मुस्लिम सहेली से कर रहा था बातचीत, युवकों ने पकड़कर जबरन पीटा, छह गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 03:41 PM IST
सार
बस स्टैंड के पास रास्ते में मिली अपनी बहन की मुस्लिम दोस्त से बात करने के बदले वहीं से गुजर रहे कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे पीट डाला। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
मुस्लिम युवती के साथ जा रहा युवक
विज्ञापन
विस्तार
जिले में 28 सितंबर को बस स्टैंड क्षेत्र में एक हिंदू युवक पर कुछ मुस्लिम युवकों ने इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि वह एक बुर्का पहनी मुस्लिम लड़की के साथ पैदल जा रहा था। घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
नांदिया कलां गांव निवासी अमन साहू अपने दोस्त अंकित साहू के साथ कॉलेज से टीसी लेने गया था। वापसी में बस स्टैंड के पास वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव में रहने वाली अपनी बहन की मुस्लिम सहेली से हो गई। दोनों बातचीत कर ही रहे थे कि इसी दौरान छोटी पुलिस लाइन निवासी असीम बेग बाइक से आया और अमन को रोककर पूछने लगा कि वह किस लड़की के साथ घूम रहा है। विरोध करने पर असीम ने गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में उसके साथी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर अमन को बुरी तरह पीटा।
ये भी पढ़ें: MP News: शिवपुरी में पशु क्रूरता की हदें पार, किसान ने कुल्हाड़ी से काट दिए दस भैंसों के थन, जानें मामला
सोमवार को जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उसमें साफ दिखाई दिया कि हमलावर अमन को सड़क किनारे ले जाकर मारपीट कर रहे थे और लड़की को अलग हटने के लिए कह रहे थे। वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुजाहिद (19), आदिल (20), साकिब (21), मोहम्मद नसीम (40), मोहम्मद हस्सान (19) और असीम (18) शामिल हैं। एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सभी के खिलाफ आईपीसी की 294, 323 और 506 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि पीड़ित और लड़की के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था, दोनों सिर्फ सामान्य बातचीत कर रहे थे। यह एक साधारण घटना थी, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति नियंत्रण में ले ली है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील की है।
स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग इसे सामाजिक असहिष्णुता बता रहे हैं। फिलहाल अमन साहू को हल्की चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है।
Trending Videos
नांदिया कलां गांव निवासी अमन साहू अपने दोस्त अंकित साहू के साथ कॉलेज से टीसी लेने गया था। वापसी में बस स्टैंड के पास वह मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव में रहने वाली अपनी बहन की मुस्लिम सहेली से हो गई। दोनों बातचीत कर ही रहे थे कि इसी दौरान छोटी पुलिस लाइन निवासी असीम बेग बाइक से आया और अमन को रोककर पूछने लगा कि वह किस लड़की के साथ घूम रहा है। विरोध करने पर असीम ने गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में उसके साथी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर अमन को बुरी तरह पीटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: शिवपुरी में पशु क्रूरता की हदें पार, किसान ने कुल्हाड़ी से काट दिए दस भैंसों के थन, जानें मामला
सोमवार को जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उसमें साफ दिखाई दिया कि हमलावर अमन को सड़क किनारे ले जाकर मारपीट कर रहे थे और लड़की को अलग हटने के लिए कह रहे थे। वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुजाहिद (19), आदिल (20), साकिब (21), मोहम्मद नसीम (40), मोहम्मद हस्सान (19) और असीम (18) शामिल हैं। एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सभी के खिलाफ आईपीसी की 294, 323 और 506 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि पीड़ित और लड़की के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था, दोनों सिर्फ सामान्य बातचीत कर रहे थे। यह एक साधारण घटना थी, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति नियंत्रण में ले ली है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति बनाए रखने की अपील की है।
स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग इसे सामाजिक असहिष्णुता बता रहे हैं। फिलहाल अमन साहू को हल्की चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया है।

कमेंट
कमेंट X