{"_id":"691892ac1c7361d3ac07f384","slug":"barghat-mla-kamal-merskoles-name-missing-from-speech-list-at-ladli-bahna-ceremony-seoni-news-c-1-1-noi1218-3633266-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: लाड़ली बहना समारोह में बरघाट विधायक कमल मर्सकोले का नाम भाषण सूची से गायब, विवाद बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: लाड़ली बहना समारोह में बरघाट विधायक कमल मर्सकोले का नाम भाषण सूची से गायब, विवाद बढ़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Sat, 15 Nov 2025 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम लाड़ली बहना योजना समारोह में बरघाट विधायक कमल मर्सकोले का नाम उद्बोधन सूची से गायब रहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया। विधायक ने नाराजगी जताकर शिकायत की बात कही। सीएम ने तुरंत संज्ञान लेकर उन्हें बोलने का अवसर दिया। मामला संचालन में हुई गलती का माना जा रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा में है।
सीएम लाड़ली बहना योजना समारोह में बरघाट विधायक कमल मर्सकोले का नाम उद्बोधन सूची से गायब रहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया। विधायक ने नाराजगी जताकर शिकायत की बात कही। सीएम ने तुरंत संज्ञान लेकर उन्हें बोलने का अवसर दिया। मामला संचालन में हुई गलती का माना जा रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा में है।
विधायक कमल मर्सकोले
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में 12 नवंबर को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बरघाट से भाजपा के आदिवासी विधायक कमल मर्सकोले का नाम उद्बोधन सूची में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है।
Trending Videos
शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में विधायक कमल मर्सकोले ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- वे मुख्यमंत्री के सामने अपने विधानसभा क्षेत्र की मांगें रखना चाहते थे। सिवनी विधायक के भाषण के बाद उन्हें बुलाया जाना था, लेकिन सीधे बालाघाट सांसद और प्रभारी मंत्री को मंच पर बुला लिया गया। इसके बाद लोकार्पण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को रिमोट थमा दिया गया, जिससे वे हैरान रह गए। विधायक ने बताया कि उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री से स्वयं आग्रह करना पड़ा, जिसके बाद डॉ. मोहन यादव ने तुरंत अनुमति दी और उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बिजली कंपनी की सबसे बड़ी कर्जदार बनी ग्राम पंचायत, बिल बढ़कर हुआ 51 करोड़
कलेक्टर ने पहले ही कहा था—नाम सूची में है : विधायक
कमल मर्सकोले ने दावा किया कि कार्यक्रम से एक दिन पहले तैयारियों के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से बताया था कि उद्बोधन सूची में उनका नाम शामिल है, लेकिन मंच संचालन के समय उनका नाम पुकारा ही नहीं गया। विधायक ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत कलेक्टर और भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपने वाले हैं।
जिलाध्यक्ष मीना बिसेन ने कहा—सीएम ने संज्ञान लिया
मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष मीना बिसेन ने कहा भाषण सूची में बरघाट विधायक का नाम था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि गलती संचालन पक्ष में हुई या किसी अन्य स्तर पर। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे का तुरंत संज्ञान लिया है और मामला उनके ध्यान में है। घटना के बाद क्षेत्रीय राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
आदिवासी वर्ग के प्रतिनिधित्व से जुड़े होने के कारण विधायक मर्सकोले का नाम छूटना पार्टी के भीतर भी चर्चा का विषय बन गया है।

कमेंट
कमेंट X