{"_id":"68efb5f342db52b79d09cc68","slug":"csp-pooja-pandey-moves-court-in-hawala-robbery-case-worth-rs-2-crore-96-lakh-seoni-news-c-1-1-noi1218-3523764-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: 2.96 करोड़ की हवाला लूट कांड में नया मोड़, बच्ची को गोद में लेकर कोर्ट पहुंचीं CSP पूजा पांडे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: 2.96 करोड़ की हवाला लूट कांड में नया मोड़, बच्ची को गोद में लेकर कोर्ट पहुंचीं CSP पूजा पांडे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Wed, 15 Oct 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
सार
सिवनी के 2.96 करोड़ हवाला कांड में सीएसपी पूजा पांडे सहित 10 पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया। डकैती, अपहरण और साजिश की धाराओं में मामला दर्ज है। रिमांड में हवाला रकम के राज खुलने की उम्मीद है।
गोद मे बच्चे को लेकर कोर्ट पहुँची मैडम
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले को हिलाकर रख देने वाले दो करोड़ 96 लाख के हवाला कांड में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस चर्चित मामले में आरोपी बनाई गई सीएसपी पूजा पांडे समेत 10 पुलिसकर्मियों को बुधवार को सिवनी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
Trending Videos
कोर्ट पेशी के दौरान एक मानवीय दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया। सीएसपी पूजा पांडे अपनी मासूम बच्ची को गोद में लिए कोर्ट परिसर में दाखिल हुईं। पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच पूजा पांडे और अन्य आरोपी जब न्यायालय के सामने पेश हुए, तो पूरा परिसर चर्चा से गूंज उठा। कई लोग इस नजारे को देख सहानुभूति और सवाल — दोनों नजरों से देख रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कलेक्टर के सामने महिला को घसीटा, इस बात की शिकायत करने आई थी, जिलाधीश बोले- आप हमें ब्लैकमेल कर रहे
डकैती और अपहरण की धाराओं में दर्ज हुआ केस
इस पूरे मामले में सीएसपी पूजा पांडे, टीआई अर्पित भैरम समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती, अपहरण और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने हवाला कारोबारियों से बड़ी रकम जब्त करने के नाम पर यह रकम हड़पी थी।
तीन दिन की रिमांड में कई राज खुलने की उम्मीद
तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान अब जांच एजेंसी इन पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर हवाला रकम के स्रोत, लेन-देन की कड़ी और बाकी रकम कहां छिपाई गई। इस पर जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। सूत्र बताते हैं कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के दौरान पहले ही अहम खुलासे किए हैं।
प्रदेशभर में मचा हड़कंप
इस केस के सामने आने के बाद न केवल सिवनी, बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। एक ओर सरकार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं, वहीं आमजन में इस बात को लेकर चर्चा है कि जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने लगें, तो जनता भरोसा किस पर करे।

कमेंट
कमेंट X