सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni News ›   seoni hawala case csp pooja pandey 10 police suspended 11 fir registered

सिवनी हवाला कांड : सीएम के निर्देश के बाद एसडीओपी पूजा पांडेय समेत 11 पर एफआईआर, पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 14 Oct 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार

 सिवनी के हवाला लूट कांड में सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभी तक पांच पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पांच कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पूछताछ जारी है। बड़े अफसरों को भी कारण बताओं नोटिस दिया गया है। 

seoni hawala case csp pooja pandey 10 police suspended 11 fir registered
पुलिस ने दर्ज की FIR - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के हवाला लूट कांड में सीएम मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम के निर्देश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसडीओपी  पूजा पांडे समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर डकैती, गलत तरीके से रोकना, अपहरण और आपराधिक षड़यंत्र रचने  के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2), 126(2), 140(3) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर लखनवाड़ा थाने में दर्ज हुई है।    



सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। जो भी ऐसा का करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  एमपी सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए और उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में काम कर रही है। कानून का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने जा रही कार्रवाई मिसाल बनेगी। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त मध्यप्रदेश और नागरिकों की सुरक्षा हमारा संकल्प है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बाद इस प्रकरण में SDOP पूजा पांडे समेत पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, छह आरोपी पुलिसकर्मी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश में टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। 

गिरफ्तार आरोपी
इस मामले में अब तक SDOP पूजा पांडे, SI अर्पित भैरम, आरक्षक योगेंद्र, नीरज और जगदीश शामिल को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि प्रधान आरक्षक माखन, राजेश जंघेला, रविंद्र उइके, आरक्षक रितेश वर्मा, SAF आरक्षक केदार और सुभाष सदाफल अब भी फरार हैं।

ये भी पढ़ें- एक करोड़ रुपये का हिसाब देने में आनाकानी, नौ पुलिस वाले नपे


वहीं करीब पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। ये सभी बर्तन के कारोबार से जुड़े हुए हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं जिले के बड़े अफसरों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस वालों पर आरोप है कि उन्होंने हवाला की रकम में गड़बड़ी (खुर्दबुर्द) की।  एसडीओपी पूजा पांडेय को जानकारी मिली थी कि एक कार में करीब 3 करोड़ रुपये ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ रात करीब डेढ़ बजे सीलादेही में नाका लगाया और कार को रोककर उसमें रखी रकम पुलिस की गाड़ियों में रख ली।

इस कार्रवाई के खिलाफ कारोबारी सोहन परमार और उनके साथियों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी पुलिसकर्मियों ने कारोबारियों से हवाला की रकम आपस में बांटने की बात कही थी। इसमें पुलिसकर्मी करीब 1.5 करोड़ रुपये अपने पास रखना चाहते थे यानी आधे पैसे पुलिस और आधे कारोबारी के बीच बांटने का सौदा हुआ। लेकिन बाद में कारोबारियों को कम रकम दी गई। इससे नाराज होकर वे फिर थाने पहुंचे। जब यह मामला मीडिया तक पहुंचा, तो पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया।

seoni hawala case csp pooja pandey 10 police suspended 11 fir registered
कुछ यूं हुई थी डील - फोटो : अमर उजाला

वहीं, इस मामले में नागपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले तीन और की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों को जबलपुर लाया गया है जहां पूछताछ चल रही है। इनमें से एक आकाश जैन से करीब एक करोड़ रुपये और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- हवाला कांड में 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ऐसे रची गई डेढ़ करोड़ हड़पने की कहानी; इनसाइड स्टोरी


इस पूरे मामले में अब तक करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती हो चुकी है। पुलिस बाकी रकम तलाश कर रह रही है।  इस घालमेल में शामिल 11 पुलिस वालों को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। इसमें एक एसडीओपी और एक टीआई के नाम भी शामिल हैं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed