{"_id":"64dc40d5d0aa46762307f997","slug":"seoni-news-husband-gave-triple-talaq-to-wife-brutally-thrashed-woman-for-complaining-to-police-2023-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पुलिस से शिकायत करने पर महिला को बेरहमी से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पुलिस से शिकायत करने पर महिला को बेरहमी से पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 16 Aug 2023 08:52 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पति द्वारा नवविवाहिता पत्नी को ट्रिपल तलाक देने का ताजा मामला सामने आया है। यही नहीं ट्रिपल तलाक देने की शिकायत पुलिस से करने पर पति ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट भी की है। घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस जांच कर रही है।

तीन तलाक (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी में कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले नया मोहल्ला इलाके में पति द्वारा नवविवाहिता पत्नी को ट्रिपल तलाक देने का मामला सामने आया है। नवविवाहिता की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। कुछ दिन पहले बैंगलोर निवासी पति समीर खान ने अचानक घरेलू विवाद पर पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया।

Trending Videos
बता दें कि 28 साल की पीड़ित महिला रुखसार ने घटना की शिकायत महिला थाने में दर्ज करवाई और पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर पति द्वारा पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे घटना के बाद जिला अस्पताल सिवनी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां घायल पत्नी का इलाज जारी है। वहीं, मारपीट की घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने उसे ट्रिपल तलाक देने वाले पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की पुलिस से मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिवनी एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के महिला थाने में घटना के संबंध में जिला अस्पताल से पुलिस सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस सूचना पर महिला थाने से जांच अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद जो भी बाते सामने निकल कर आएगी, पुलिस द्वारा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया जाएगा।