MP News: सरेराह खुद का गला रेतकर मर गया ठग, मरने से पहले दंपती पर किए चाकू से वार, सिवनी में खौफनाक वारदात
भीड़ देखकर भागा अर्शित ने कुछ दूरी पर खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। प्रकाश को नागपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक है, जबकि श्रद्धा का इलाज सिवनी में चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदेह है कि अर्शित पहले भी ठगी कर चुका हो सकता है।

विस्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। नौकरी दिलाने के नाम पर एक दंपती से 10 लाख रुपये ठगने वाले शख्स ने न सिर्फ धोखा दिया, बल्कि पैसे मांगने पर दंपती पर चलती कार में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ देखकर उसने कुछ ही दूरी पर खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। घायल दंपती में पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

सिवनी के रहने वाले प्रकाश ठाकुर और उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर को अर्शित वर्मा नाम के एक युवक ने नौकरी दिलाने का लालच दिया। अर्शित ने दंपती से नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल की, लेकिन इसके बाद वह लगातार टालमटोली करता रहा। मंगलवार को अर्शित दंपती को जॉइनिंग लेटर दिलाने के बहाने जबलपुर ले गया। वहां दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद उसने बहाना बनाया कि ज्वाइनिंग लेटर ईमेल पर आएगा।
पैसे मांगें तो भड़क गया ठग
जबलपुर से सिवनी लौटते समय दंपती ने अर्शित से कड़ाई से सवाल-जवाब शुरू किए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दंपती को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। यह बात अर्शित को नागवार गुजरी। सिवनी से करीब सात किलोमीटर पहले साईं मंदिर के पास चलती कार में उसने अचानक प्रकाश ठाकुर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीचबचाव करने आई पत्नी श्रद्धा ठाकुर भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें: कमल नाथ दिग्विजय विवाद पर सिंघार बोले- पुरानी बातों को याद करने से क्या मतलब, जो बिकना थे बिक गए
भीड़ देख भागा, फिर की आत्महत्या
हमले के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देख अर्शित कार से निकलकर भागा, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसने खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक मंजर ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के मुताबिक अर्शित ने लोगों के सामने ही खुद को खत्म कर लिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
दंपती की हालत गंभीर, जांच शुरू
हमले में गंभीर रूप से घायल प्रकाश ठाकुर को तुरंत नागपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, श्रद्धा ठाकुर का इलाज सिवनी के जिला अस्पताल में चल रहा है। एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि श्रद्धा ने बयान में कहा कि अर्शित ने नौकरी के नाम पर हमसे 10 लाख रुपये लिए थे। जबलपुर में जॉइनिंग न होने पर हमने पैसे मांगे, तो उसने कार में हम पर हमला कर दिया।
पुलिस की जांच में क्या
पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्शित वर्मा पहले भी इस तरह की ठगी में शामिल रहा होगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या अर्शित ने अन्य लोगों को भी नौकरी का झांसा देकर ठगा था। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि इतनी बड़ी रकम वसूलने के बाद वह जॉइनिंग लेटर क्यों नहीं दे पाया।