सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni News ›   Seoni News: Fraudster commits suicide after duping people of Rs 10 lakh on the pretext of giving them job

MP News: सरेराह खुद का गला रेतकर मर गया ठग, मरने से पहले दंपती पर किए चाकू से वार, सिवनी में खौफनाक वारदात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 28 Aug 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

भीड़ देखकर भागा अर्शित ने कुछ दूरी पर खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। प्रकाश को नागपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक है, जबकि श्रद्धा का इलाज सिवनी में चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदेह है कि अर्शित पहले भी ठगी कर चुका हो सकता है।

Seoni News: Fraudster commits suicide after duping people of Rs 10 lakh on the pretext of giving them job
आरोपी अर्शित वर्मा। फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। नौकरी दिलाने के नाम पर एक दंपती से 10 लाख रुपये ठगने वाले शख्स ने न सिर्फ धोखा दिया, बल्कि पैसे मांगने पर दंपती पर चलती कार में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ देखकर उसने कुछ ही दूरी पर खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। घायल दंपती में पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

loader
Trending Videos


सिवनी के रहने वाले प्रकाश ठाकुर और उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर को अर्शित वर्मा नाम के एक युवक ने नौकरी दिलाने का लालच दिया। अर्शित ने दंपती से नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल की, लेकिन इसके बाद वह लगातार टालमटोली करता रहा। मंगलवार को अर्शित दंपती को जॉइनिंग लेटर दिलाने के बहाने जबलपुर ले गया। वहां दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद उसने बहाना बनाया कि ज्वाइनिंग लेटर ईमेल पर आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पैसे मांगें तो भड़क गया ठग
जबलपुर से सिवनी लौटते समय दंपती ने अर्शित से कड़ाई से सवाल-जवाब शुरू किए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दंपती को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। यह बात अर्शित को नागवार गुजरी। सिवनी से करीब सात किलोमीटर पहले साईं मंदिर के पास चलती कार में उसने अचानक प्रकाश ठाकुर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीचबचाव करने आई पत्नी श्रद्धा ठाकुर भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।

ये भी पढ़ें: कमल नाथ दिग्विजय विवाद पर सिंघार बोले- पुरानी बातों को याद करने से क्या मतलब, जो बिकना थे बिक गए

भीड़ देख भागा, फिर की आत्महत्या
हमले के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देख अर्शित कार से निकलकर भागा, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसने खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक मंजर ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के मुताबिक अर्शित ने लोगों के सामने ही खुद को खत्म कर लिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।

दंपती की हालत गंभीर, जांच शुरू
हमले में गंभीर रूप से घायल प्रकाश ठाकुर को तुरंत नागपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, श्रद्धा ठाकुर का इलाज सिवनी के जिला अस्पताल में चल रहा है। एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि श्रद्धा ने बयान में कहा कि अर्शित ने नौकरी के नाम पर हमसे 10 लाख रुपये लिए थे। जबलपुर में जॉइनिंग न होने पर हमने पैसे मांगे, तो उसने कार में हम पर हमला कर दिया।

पुलिस की जांच में क्या 
पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्शित वर्मा पहले भी इस तरह की ठगी में शामिल रहा होगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या अर्शित ने अन्य लोगों को भी नौकरी का झांसा देकर ठगा था। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि इतनी बड़ी रकम वसूलने के बाद वह जॉइनिंग लेटर क्यों नहीं दे पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed