{"_id":"69704a48386e263ade052295","slug":"criminal-arrested-for-fatally-attacking-railway-employee-with-knife-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3865280-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol: रेलवे कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार; आरपीएफ-कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: रेलवे कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार; आरपीएफ-कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
Shahdol: शहडोल में रेलवे गोदाम में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पर लोहा चोरी रोकने पर चाकू से हमला हुआ। आरपीएफ-कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
कोतवाली का मामला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आरपीएफ एवं कोतवाली ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मंगलवार देर शाम पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।
Trending Videos
प्जानकारी के अनुसार 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के गोदाम में चौकीदार की ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी प्रहलाद शर्मा (57) पिता इसदेव शर्मा, निवासी रेलवे क्वार्टर क्रमांक 373/3, रेलवे कॉलोनी शहडोल पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सूचना मिलने पर आरपीएफ थाना शहडोल के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे और घायल रेलकर्मी को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज आईसीयू में शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच तीन बदमाश रेलवे का लोहा चोरी करने के उद्देश्य से पहुंचे थे। चोरी से रोकने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस-2023 की धारा 132, 121(1), 110 एवं 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 34/2026 दर्ज किया गया।
पढ़ें: फर्जी ऑनलाइन धान खरीदी कर साढ़े तीन करोड़ का घोटाला, कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज
घटना के बाद आरपीएफ बिलासपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ थाना शहडोल के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी एवं सिटी कोतवाली के निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान गुप्त सूचना, पुराने अपराधियों के रिकॉर्ड और लगातार दबिश के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें शुभम सोनी उर्फ भाऊ, धीरज नामदेव एवं मनोज जसवानी उर्फ मन्नू शामिल हैं।
संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शुभम सोनी उर्फ भाऊ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ चोरी की नीयत से वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर घटना स्थल के पास झाड़ियों से खून लगा चाकू भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

कमेंट
कमेंट X