सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ahilyabai is an ideal for women, follow her footsteps

Shajapur News: 'महिलाओं के लिए आदर्श हैं लोकमाता, उनके पदचिन्हों पर चलें', अहिल्या जयंती पर निकाली वाहन रैली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Mon, 02 Jun 2025 07:47 AM IST
सार

शुजालपुर में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भव्य आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत हेलमेटधारी बाइक रैली से हुई। दीप प्रज्वलन सहित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने अहिल्याबाई के योगदान को याद करते हुए नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। 

विज्ञापन
Ahilyabai is an ideal for women, follow her footsteps
अहिल्या बाई जयंती - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाजापुर जिले के शुजालपुर में लोकमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर रविवार को निजी गार्डन में भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हेलमेटधारी बाइक रैली से हुई, जिसमें 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन शामिल हुए। पहली बार सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए रैली निकाली गई, जिसे शहरवासियों ने सराहा। समाज की युवती गरिमा ने अहिल्या बाई का स्वरूप धारण कर रैली की अगुवाई की।
Trending Videos


रैली सिटी हायर सेकंडरी स्कूल से शुरू होकर सिविल अस्पताल, अकोदिया नाका, बस स्टैंड, श्रीनगर, झंडा चौक, रोकड़िया हनुमान मंदिर, पुलिस चौकी और फ्रीगंज होते हुए रुद्राक्ष गार्डन पहुंची। वहां दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन और अतिथि शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार ने अपने संबोधन में अहिल्याबाई को महिलाओं के लिए आदर्श बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की। कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने ऐसे आयोजनों को नियमित करने की बात कही ताकि नई पीढ़ी अपने महापुरुषों से जुड़ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-'मम्मी खो गई हैं', बच्चे की मदद करने में चला गया फोन, देखते रह गए दुकानदार

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि 300 साल पहले इंदौर जैसे शहर की नींव और व्यापारिक विकास का श्रेय अहिल्या बाई को जाता है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा पाठ्यक्रमों में महापुरुषों के योगदान को शामिल करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को ऐतिहासिक करार दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि पांडे, संघ के पूर्व प्रचारक हरिसिंह धनगर, विद्या भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष प्रकाशचंद्र धनगर ने भी अपने विचार रखे। आयोजन में आसपास के दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बकरीद से पहले कुर्बानी को लेकर कही ये बात

कार्यक्रम का आयोजन युवा धनगर महासभा, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। आयोजन को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। इसका असर भी देखने को मिला कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। आयोजन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देवी अहिल्याबाई होलकर को प्रणाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed