Sidhi News: संजय टाइगर रिजर्व के जंगल की सफारी में दिखे चार बाघ, पर्यटकों ने शानदार नजारा कैमरे में किया कैद
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार बाघों को एक साथ सफारी के दौरान देखा गया। T28, T27, T18 और एक शावक शामिल थे। सीसीएफ अमित दुबे ने बताया कि अब पर्यटक सुबह और शाम दोनों समय सफारी का आनंद ले रहे हैं।
विस्तार
सीधी जिले स्थित संजय टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जिसमें चार बाघ एक साथ सफारी में दिखाई दिए। यह दृश्य हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और तेजी से सुर्खियां बटोरने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहे बाघों में T28, T27, और T18 के साथ एक शावक भी शामिल है। यह घटना गुरुवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है, जब पर्यटकों ने इस दृश्य का आनंद लिया।
संजय टाइगर रिजर्व में अब पर्यटक सिर्फ सुबह ही नहीं, बल्कि शाम को भी सफारी का आनंद लेने आ रहे हैं। इससे पहले सुबह की सफारी में ही बाघों के दर्शन की संभावना अधिक थी, लेकिन अब शाम की सफारी में भी पर्यटकों को बाघों का दीदार हो रहा है। यह बदलाव पर्यटकों के लिए एक नई खुशखबरी है, क्योंकि अब वे अपनी यात्रा के दौरान बाघों को किसी भी समय देख सकते हैं।
वीडियो में चार बाघों को एक साथ देखकर पर्यटकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। यह दृश्य न केवल पर्यटकों के लिए, बल्कि रिजर्व के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी उत्साहवर्धक है। CCF अमित दुबे ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सुबह और शाम दोनों समय की सफारी की शुरुआत की गई है। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है और यह रिजर्व के लिए भी एक शानदार अवसर है।
इस वीडियो ने संजय टाइगर रिजर्व को एक बार फिर से मीडिया में सुर्खियों में ला दिया है, और पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद की है।