सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Four tigers seen in evening safari in the forest of Sanjay Tiger Reserve, video went viral

Sidhi News: संजय टाइगर रिजर्व के जंगल की सफारी में दिखे चार बाघ, पर्यटकों ने शानदार नजारा कैमरे में किया कैद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Thu, 05 Dec 2024 08:39 PM IST
सार

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार बाघों को एक साथ सफारी के दौरान देखा गया। T28, T27, T18 और एक शावक शामिल थे। सीसीएफ अमित दुबे ने बताया कि अब पर्यटक सुबह और शाम दोनों समय सफारी का आनंद ले रहे हैं। 

विज्ञापन
Four tigers seen in evening safari in the forest of Sanjay Tiger Reserve, video went viral
बाघ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीधी जिले स्थित संजय टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जिसमें चार बाघ एक साथ सफारी में दिखाई दिए। यह दृश्य हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और तेजी से सुर्खियां बटोरने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहे बाघों में T28, T27, और T18 के साथ एक शावक भी शामिल है। यह घटना गुरुवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है, जब पर्यटकों ने इस दृश्य का आनंद लिया।

Trending Videos

संजय टाइगर रिजर्व में अब पर्यटक सिर्फ सुबह ही नहीं, बल्कि शाम को भी सफारी का आनंद लेने आ रहे हैं। इससे पहले सुबह की सफारी में ही बाघों के दर्शन की संभावना अधिक थी, लेकिन अब शाम की सफारी में भी पर्यटकों को बाघों का दीदार हो रहा है। यह बदलाव पर्यटकों के लिए एक नई खुशखबरी है, क्योंकि अब वे अपनी यात्रा के दौरान बाघों को किसी भी समय देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो में चार बाघों को एक साथ देखकर पर्यटकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। यह दृश्य न केवल पर्यटकों के लिए, बल्कि रिजर्व के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी उत्साहवर्धक है। CCF अमित दुबे ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सुबह और शाम दोनों समय की सफारी की शुरुआत की गई है। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है और यह रिजर्व के लिए भी एक शानदार अवसर है।

इस वीडियो ने संजय टाइगर रिजर्व को एक बार फिर से मीडिया में सुर्खियों में ला दिया है, और पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद की है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed