सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sidhi News ›   Four youths gangraped a Dalit girl in Madhya Pradesh's Sidhi, her boyfriend was beaten with sticks

दलित से सामूहिक दुष्कर्म: प्रेमी को मारकर छीन ले गए प्रेमिका, जंगल में युवती चीखती रही; दरिंदे लूटते रहे अस्मत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 06 Aug 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती जब अपने प्रेमी के साथ जंगल में सैर करने पहुंची, तभी चार युवकों ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Four youths gangraped a Dalit girl in Madhya Pradesh's Sidhi, her boyfriend was beaten with sticks
सीधी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दलित युवती से चार युवकों ने दरिंदगी को अंजाम दिया है। युवती के दोस्त को लाठियों से पीटा है और युवती को उठा ले गए और उसकी अस्मत लूट ली। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। चार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक की तलाश जारी है।
loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार मामला सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगवा का है। बताया जाता है कि एक प्रेमी जोड़ा जंगल की सुंदरता देख फोटो खींचने गया था। तभी वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवक के सिर में लाठियां मारी, जिससे वो बेसुध हो गया। फिर दो आरोपी युवती को उठाकर जंगल में ले गए, दो आरोपी प्रेमी को पकड़े रहे। चारों ने बारी-बारी से युवती से दुष्कर्म किया और जंगल में भाग गए। युवती जैसे-तैसे गांव की ओर पहुंची और एक ग्रामीण से मदद मांगी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। छानबीन के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बेअंत दर्द की कहानी, पीड़िता की जुबानी
मामले में पीड़िता युवती ने बताया कि मैं लगभग मंगलवार की दोपहर दो बजे अपने दोस्त के साथ बरीगवा गांव की तरफ गई थी, जहां फोटो खिंचवाने के लिए जंगल की तरफ हम दोनों निकल गए। इसके बाद चार लोग घात लगाकर बैठे हुए थे और जैसे ही हम नीचे उतरने लगे, वैसे ही मेरा मुंह दबा लिया। मेरे दोस्त के सिर पर एक डंडा मारा, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद मुझे उठाकर दो लोग ऊपर जंगल की ऊंचाई तक ले गए और दो लोग मेरे दोस्त को पकड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें- भोपाल लव-ड्रग्स केस: यासीन मछली पर फर्जी पास मामले की नई जांच शुरू, कोठी बचाने कोर्ट पहुंचा मछली परिवार

सभी ने मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है। मैं रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, उनके पैर पड़ती रही, पर किसी ने मुझ पर दया नहीं की। इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम दोनों को जान से खत्म कर देंगे। फिर मेरा और मेरे दोस्त का फोन लेकर सभी भाग गए। इसके बाद मैं और मेरा दोस्त जंगल से भागकर नीचे आए और गांव वालों को इसकी सूचना दी।

 

Four youths gangraped a Dalit girl in Madhya Pradesh's Sidhi, her boyfriend was beaten with sticks
सीधी में सामूहिक दुष्कर्म की पड़ताल करने पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
प्रत्यक्षदर्शी दलवीर सिंह गोंड का बयान
पीड़िता युवती जिस ग्रामीण से सबसे पहले मिली और मदद की मांग की। उस ग्रामीण दलवीर सिंह गोंड ने बताया कि मैं अपने गांव में भवन निर्माण का कार्य कर रहा था, तभी दो से ढाई बजे के बीच में एक युवती रोते हुए, गिरते-पड़ते हुए हालत में आई। मुझे बताया कि मेरे साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मैं पुलिस के साथ जंगल की तरफ गया। जहां पुलिस ने मेरा बयान लिया और फिर तेजी से पूछताछ करती रही। पूरी रात पुलिस मेरे गांव और आसपास के गांव में घूमती रही, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल था।

ये भी पढ़ें- भोपाल लव-ड्रग्स: विदेश तक फैला मछली का जाल, नाइजीरियन के बाद थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, क्या है ओवैसी कनेक्शन?
 

Four youths gangraped a Dalit girl in Madhya Pradesh's Sidhi, her boyfriend was beaten with sticks
एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने दी जानकारी। - फोटो : अमर उजाला
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी हमें सेमरिया थाना से प्राप्त हुई। घटना का क्षेत्र चुरहट थाना लगता है, लेकिन नजदीक होने के कारण पीड़िता पहले सेमरिया थाने पहुंची। वहां थाना प्रभारी ने उसे प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई, फिर चुरहट थाने में देर रात मामला दर्ज किया गया। संदिग्धों की तलाश की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा यह जघन्य अपराध है। हमारी टीम की पहली प्राथमिकता पीड़िता का इलाज करवाना था, जिसे सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी घने जंगल की ओर भाग निकले थे और उस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इस कारण कुछ समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही शेष आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed