{"_id":"682ad7984627f8c5330752c1","slug":"stir-in-administration-due-to-transfer-of-three-sdms-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2965761-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi: तीन SDM के तबादले से प्रशासन में हलचल, कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने प्रिया पाठक को सौंपी सिहावल की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi: तीन SDM के तबादले से प्रशासन में हलचल, कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने प्रिया पाठक को सौंपी सिहावल की कमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Mon, 19 May 2025 01:25 PM IST
सार
सीधी जिले में प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ है। कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने सोमवार को तीन एसडीएम अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है। इस फैसले से जिले के प्रशासन में नई हलचल मच गई है।
विज्ञापन
सीधी जिले में बड़ा प्रशासनिक बदलाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने सोमवार को तीन एसडीएम अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस निर्णय ने जिले के प्रशासनिक ढांचे में नई हलचल पैदा कर दी है।
जारी आदेश के मुताबिक, कुसमी की तेज और मेहनती एसडीएम प्रिया पाठक को अब सिहावल एसडीएम बनाया गया है। उनका यह तबादला प्रशासन के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, जो अभी तक सिहावल एसडीएम थे, डिप्टी कलेक्टर शिवप्रकाश मिश्रा को कलेक्टर ऑफिस में काम करने को कहा गया है। इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन को और मजबूत बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: इंदौर में हिन्दू संगठन ने लगाए पोस्टर-धर्म पूछकर व्यापार करना पड़ेगा
इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को अब मझौली एसडीएम के साथ-साथ कुसमी एसडीएम का भी काम दिया गया है। मतलब अब उन्हें दो जगहों की जिम्मेदारी संभालनी होगी, जिससे उनकी काम करने की क्षमता को परखा जाएगा।
Trending Videos
जारी आदेश के मुताबिक, कुसमी की तेज और मेहनती एसडीएम प्रिया पाठक को अब सिहावल एसडीएम बनाया गया है। उनका यह तबादला प्रशासन के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, जो अभी तक सिहावल एसडीएम थे, डिप्टी कलेक्टर शिवप्रकाश मिश्रा को कलेक्टर ऑफिस में काम करने को कहा गया है। इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन को और मजबूत बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: इंदौर में हिन्दू संगठन ने लगाए पोस्टर-धर्म पूछकर व्यापार करना पड़ेगा
इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को अब मझौली एसडीएम के साथ-साथ कुसमी एसडीएम का भी काम दिया गया है। मतलब अब उन्हें दो जगहों की जिम्मेदारी संभालनी होगी, जिससे उनकी काम करने की क्षमता को परखा जाएगा।

कमेंट
कमेंट X