{"_id":"687380b2707f0fc1af0c4afc","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-in-a-sack-on-the-banks-of-the-gopad-river-sensation-spread-in-the-area-after-seeing-the-4-day-old-dead-body-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3162603-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: गोपद नदी किनारे बोरे में मिली युवक की लाश, चार-पांच दिन पहले हत्या की आशंका, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: गोपद नदी किनारे बोरे में मिली युवक की लाश, चार-पांच दिन पहले हत्या की आशंका, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Sun, 13 Jul 2025 06:48 PM IST
सार
सीधी-सिंगरौली सीमा के भुईमाड़ में गोपद नदी किनारे बोरे में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। शव 4-5 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
शव देखकर लोगों ने पुलिस का दी सूचना।
विज्ञापन
विस्तार
सीधी और सिंगरौली जिले की सीमा से लगे आदिवासी अंचल भुईमाड़ इलाके में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गोपद नदी किनारे बंद बोरे में एक युवक की लाश मिली। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब ग्राम ताल के पास नदी किनारे ग्रामीणों ने बोरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
भुईमाड़ थाना प्रभारी डीडी सिंह ने बताया कि शव करीब 25 से 30 वर्षीय युवक का है, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट है। मृतक ने नीले रंग की स्पोर्ट्स टी-शर्ट और नीली चड्डी पहन रखी थी। शव बुरी तरह सड़ चुका है, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब 4 से 5 दिन पुराना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP के 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नदियां उफनीं, डैम ओवरफ्लो
दो जिलों की सीमा पर शव मिलने के कारण दोनों जिलों की पुलिस करीब तीन घंटे तक जमीन की नाप करती रही। इसके बाद स्पष्ट हुआ कि शव सीधी जिले की सीमा से करीब 50 फीट दूर, सिंगरौली जिले की सीमा के अंदर मिला है। सीमा निर्धारण के बाद सिंगरौली जिले की एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या कर शव छिपाने का मामला मान रही है।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ. मोहन यादव आज से विदेश यात्रा पर, दुबई में 'ब्रांड मध्यप्रदेश' कार्यक्रम से करेंगे शुरुआत
फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी थाना क्षेत्र में इस हुलिए से मेल खाता कोई व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता है या किसी को शव के संबंध में जानकारी हो, तो वे तत्काल थाना लांघाडोल, जिला सिंगरौली से इस नंबर (8839603100) पर संपर्क करें।



कमेंट
कमेंट X