सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   sister wedding and younger sister postmortem same day heartbreaking family tragedy

MP News: 'उधर शहनाई, इधर श्मशान', दिल को चीर देने वाली दो तस्वीरें, एक ही दिन की कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,ओंकारेश्वर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 25 Nov 2025 08:50 PM IST
सार

कांकरियाव और कोदलाखेड़ी में मंगलवार को अत्यंत भावुक कर देने वाला हादसा सामने आया, जहां एक ओर बड़ी बहन शीतल के विवाह की रस्में चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर उसकी छोटी बहन सलोनी का पोस्टमार्टम बड़वाह सिविल अस्पताल में किया जा रहा था।

विज्ञापन
sister wedding and younger sister postmortem same day heartbreaking family tragedy
एक ही दिन ने वर्मा परिवार की दुनिया बदल दी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांकरियाव और कोदलाखेड़ी क्षेत्र में मंगलवार को एक ऐसा हृदयविदारक संयोग सामने आया, जिसने पूरे इलाक़े को शोक और सदमे में डाल दिया। एक ओर बड़ी बहन शीतल वर्मा की शादी का शुभ मुहूर्त चल रहा था, तो दूसरी ओर उसकी छोटी बहन सलोनी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अस्पताल में जारी थी।
Trending Videos


अस्पताल में पोस्टमार्टम, घर में लग्न का शुभ समय

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सलोनी का पोस्टमार्टम बड़वाह सिविल अस्पताल में किया जा रहा था। उसी समय कोदलाखेड़ी में उसकी बड़ी बहन शीतल वर्मा की शादी की रस्में चल रही थीं। परिवारजन शीतल के सिर पर सुहाग का सेहरा सजाने की तैयारी में जुटे थे, जबकि अस्पताल में सलोनी का निरंजन संस्कार हो रहा था। इस दर्दनाक संयोग की खबर जिसने भी सुनी, उसकी आंख नम हुए बिना नहीं रहीं। पूरा कांकरियाव और कोदलाखेड़ी गांव शोक में डूब गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिवार ने दुल्हन से छिपाई बहन की मौत की खबर

परिजनों ने बताया कि शीतल को अभी तक सलोनी की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उसे सिर्फ इतना बताया गया कि उसकी बहन अस्पताल में उपचार ले रही है। परिवार नहीं चाहता था कि शादी की रस्में रुक जाएँ या बेटी अचानक इस सदमे से टूट जाए। सलोनी के मामा संतोष वर्मा ने बताया कि शीतल की शादी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। रविवार को गणेश पूजन, हल्दी, पेरावाणी और मंडप जैसी परंपरागत रस्में सम्पन्न की गई थीं। मंगलवार सुबह लग्न का मुहूर्त था, पर किसी ने नहीं सोचा था कि उसी घड़ी परिवार का एक चिराग हमेशा के लिए बुझ जाएगा।

यह भी पढ़ें- smriti palash wedding postponed: हार्ट अटैक के एक दिन पहले देर रात तक जागे थे स्मृति के पिता, डांस भी किया

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया, कांकरियाव में अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद सलोनी का शव परिजनों के हवाले किया गया। शव को कांकरियाव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के आंगन में जहां शादी की शहनाई बज रही थी, वहीं दूसरी ओर रोते–बिलखते परिजन सलोनी को अंतिम विदाई दे रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन की चेन टूटने और संभावित लापरवाही को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। वर्मा परिवार पर आए इस दुख ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया है। शादी में शामिल होने जा रहे लोग सलोनी के निधन की खबर सुनकर द्रवित हो उठे और गांव का माहौल मातम में बदल गया।

यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कांकरियाव निवासी 17 वर्षीय सलोनी वर्मा सोमवार शाम परिवार के साथ धरगांव स्थित खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। परिजन लोडिंग वाहन में सवार थे। जैसे ही वाहन कोगावा के समीप पहुँचा, वाहन के पीछे लगे डाले की चेन अचानक टूट गई, और उसी में बैठी सलोनी सड़क पर गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि सलोनी को तुरंत बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुशियों से भरा परिवार पल भर में मातम के सागर में डूब गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed