{"_id":"6858df4ff6d1ed6ac803fe0b","slug":"tikamgarh-news-9-inches-of-rain-in-tikamgarh-in-24-hours-water-overflowed-in-the-fields-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: टीकमगढ़ में 24 घंटे में 9 इंच बारिश, खेतों में उमड़ा पानी, किसानों के चेहरे खिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: टीकमगढ़ में 24 घंटे में 9 इंच बारिश, खेतों में उमड़ा पानी, किसानों के चेहरे खिले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,टीकमगढ़
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 23 Jun 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
टीकमगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिले की टीकमगढ़ तहसील में 9 इंच से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जिससे पूरा मैदानी क्षेत्र जलमग्न हो गया है। जिले में अब तक औसतन 5.7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4 इंच अधिक है।

टीकमगढ़ में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शनिवार रात से जारी मूसलधार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक, सिर्फ टीकमगढ़ तहसील में बीते 24 घंटों में 215 मिलीमीटर (लगभग 9 इंच) वर्षा दर्ज की गई है।
अब तक जिले में 5.7 इंच बारिश, पिछले साल से 4 इंच ज्यादा
1 जून से 22 जून के बीच जिले में अब तक औसतन 145.5 मिमी (5.7 इंच) बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में केवल 1.5 इंच वर्षा हुई थी। इस साल अब तक की बारिश पिछले साल की तुलना में करीब 4 इंच ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: पूजा नहीं कराई तो मौत हो जाएगी, डराकर महिला से ठगे 40 लाख; तीन जालसाज गिरफ्तार
कहां कितनी बारिश हुई
टीकमगढ़ तहसील: 274 मिमी
बड़ागांव धसान: 141 मिमी
बल्देवगढ़: 104 मिमी
खरगापुर: 133 मिमी
जतारा: 120 मिमी
मोहनगढ़: 133 मिमी
लिधौरा: 104 मिमी
पलेरा: 155 मिमी
तापमान में भी गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार रात का तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार रात को यह 24 डिग्री पर दर्ज किया गया।
किसानों को राहत
टीकमगढ़ निवासी किसान रामकिशोर ने बताया कि इस बार मानसून समय पर आया है, जिससे मूंगफली और मूंग की बुवाई समय से हो सकेगी। किसानों को बड़ी राहत मिल रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है।

Trending Videos
अब तक जिले में 5.7 इंच बारिश, पिछले साल से 4 इंच ज्यादा
1 जून से 22 जून के बीच जिले में अब तक औसतन 145.5 मिमी (5.7 इंच) बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस अवधि में केवल 1.5 इंच वर्षा हुई थी। इस साल अब तक की बारिश पिछले साल की तुलना में करीब 4 इंच ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पूजा नहीं कराई तो मौत हो जाएगी, डराकर महिला से ठगे 40 लाख; तीन जालसाज गिरफ्तार
कहां कितनी बारिश हुई
टीकमगढ़ तहसील: 274 मिमी
बड़ागांव धसान: 141 मिमी
बल्देवगढ़: 104 मिमी
खरगापुर: 133 मिमी
जतारा: 120 मिमी
मोहनगढ़: 133 मिमी
लिधौरा: 104 मिमी
पलेरा: 155 मिमी
तापमान में भी गिरावट
लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार रात का तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार रात को यह 24 डिग्री पर दर्ज किया गया।
किसानों को राहत
टीकमगढ़ निवासी किसान रामकिशोर ने बताया कि इस बार मानसून समय पर आया है, जिससे मूंगफली और मूंग की बुवाई समय से हो सकेगी। किसानों को बड़ी राहत मिल रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है।