{"_id":"686a391b991ba24ec1085c7d","slug":"a-person-was-sacrificed-in-place-of-god-baba-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3137062-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: टीकमगढ़ में गोड़बाबा के स्थान पर दी गई नरबलि से सनसनी, पूजा के सामान के साथ मिला कटा सिर और धड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: टीकमगढ़ में गोड़बाबा के स्थान पर दी गई नरबलि से सनसनी, पूजा के सामान के साथ मिला कटा सिर और धड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार
टीकमगढ़ के विजयपुर गांव में गोड़बाबा स्थान पर युवक अखिलेश कुशवाहा की सिर कटी लाश मिली। पास में पूजन सामग्री मिलने से नरबलि की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एफएसएल जांच शुरू कर दी है। हर एंगल से मामले की जांच जारी है।

घटनास्थल पर पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना चंदेरा के अंतर्गत आने वाले विजयपुर गांव के पास गोड़बाबा के स्थान पर एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर और धड़ अलग मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर पहुंची है।

Trending Videos
उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर व्यक्ति की कटी हुई लाश मिली है उसमें व्यक्ति का धड़ अलग डाला हुआ है, जबकि व्यक्ति का सिर अलग है और सिर के पास झंडा, नींबू, नारियल, अगरबत्ती और चिलम मिली है। प्रथमदृष्टया यह पूरा मामला नरबलि का है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले पंचनामा की कार्रवाई करेगी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए बने एटीएम ठग, छिंदवाड़ा पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम का कहना है कि जहां पर व्यक्ति का सिर काटा गया है, वहां पर गोडबाबा का चबूतरा है और प्रथम जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि व्यक्ति की नरबलि दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक टीकमगढ़ जिले के सतगुवा गांव का रहने वाला अखिलेश कुशवाहा है, जिसकी उम्र 32 वर्ष के आसपास है। उन्होंने बताया कि वह विजयपुर गांव के पास अपने खेत के मकान में निवास करता था और उसी से थोड़ी दूर पर गोड़ बाबा का स्थान है, जहां पर उसका कटा हुआ सिर मिला है। उन्होंने बताया कि सिर के पास पूजन सामग्री भी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।
टीकमगढ़ जिले के एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला नरबलि का है, क्योंकि घटनास्थल के साथ साक्ष्य इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।