Tikamgarh News: सुहागरात के दिन दुल्हन हुई फरार, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीकमगढ़ में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। दुल्हन सुहागरात के दिन जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने विनीता समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह शादी तय कर ठगी करता था। आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है।
विस्तार
टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
टीकमगढ़ के शशांक जैन, जिनकी शादी लंबे समय से नहीं हो रही थी, ने परिवार की सहमति से विवाह किया। 18 दिसंबर को नोटरी पर शादी हुई, 19 और 20 दिसंबर को रस्में निभाई गईं, और 21 दिसंबर को सुहागरात के दिन दुल्हन बीमार होने का बहाना बनाकर भाग गई। सुबह पति ने देखा कि दुल्हन के साथ कमरे से नगदी और जेवरात भी गायब थे।
पुलिस कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और पठा स्टैंड से विनीता (दुल्हन) समेत चार दलालों—देवी सिंह, अशोक जैन, लछुआ, और हीरा सिंह—को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2.4 लाख रुपये की नगदी, मोबाइल, और जेवर बरामद हुए। विनीता कटनी जिले की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है, साथ ही उसका एक बच्चा भी है।
शादी के नाम पर ठगी का गिरोह
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह शादी के नाम पर ठगी करता था। चार आरोपी लड़की के रिश्तेदार बनकर शादी तय करते और फिर दुल्हन सुहागरात के दिन जेवर लेकर फरार हो जाती। पुलिस गिरोह से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों के खुलने की संभावना है।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने जनता से ऐसे गिरोहों से सावधान रहने की अपील की है। मामले की जांच जारी है।

कमेंट
कमेंट X