सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Illegal construction is being done on land of poor in Tikamgarh using government money

देख लो सरकार: टीकमगढ़ में गरीबों की जमीन पर सरकारी पैसे से हो रहा अवैध निर्माण...और तमाशबीन बना है प्रशासन

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 09 Dec 2024 07:45 PM IST
सार

टीकमगढ़ जिले की एक ग्राम पंचायत में सरकारी पैसे से गरीबों की जमीन पर सरपंच द्वारा कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। गरीब लोग अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।

विज्ञापन
Illegal construction is being done on land of poor in Tikamgarh using government money
अवैध निर्माण कार्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस का डंडा लोगों की आत्मरक्षा और सुरक्षा के लिए बनाया गया है। लेकिन यही डंडा अगर अपराधियों और माफिया की शरण में पहुंच जाए तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया। जहां पुलिस अपने डंडे का प्रयोग उन गरीबों पर कर रही है, जिन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पट्टे की जमीन दी गई है। लेकिन पुलिस के संरक्षण में गरीबों की जमीन पर अतिक्रमण और कोई नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत का सरपंच कर रहा है। राशि मध्यप्रदेश सरकार की लगाई जा रही है और तमाशा देख रहे हैं जिला प्रशासन के आलाधिकारी, जिनके कंधों पर भार है गरीबों को न्याय देने का। यह पूरा मामला टीकमगढ़ के चंदेरा गांव का है।

Trending Videos


टीकमगढ़ की तहसील लिधौरा के अंतर्गत सागर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चंदेरा आती है। जहां पर सरपंच द्वारा 15वें वित्त से पुलिस थाने की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इसी बाउंड्री वॉल से लगी हुई दो लोगों की जमीन है, जिन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आवासीय पट्टे दिए गए थे। लेकिन उन पट्टों पर सरपंच द्वारा गुंडागर्दी करके जबरदस्ती निर्माण का काम किया जा रहा है और गरीब परिवार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और तमाशा देख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


15वें वित्त से हो रहा है काम
नियमानुसार शासकीय जमीन पर तो कार्य कर सकते हैं। लेकिन किसी की निजी जमीन पर निर्माण करना गलत है। लेकिन नियमों को दरकिनार करके शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरपंच द्वारा जहां पुलिस थाने की बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है, वहीं बाउंड्री वॉल से लगी बीरेंद्र जैन और रामनरेश शुक्ला की जमीनों पर कब्जा कर उन पर अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।

वीरेंद्र जैन का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने जतारा एसडीएम से लेकर टीकमगढ़ कलेक्टर और जनपद से लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन दिए हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है और सरपंच द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी पुलिस की संरक्षण में कर उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जहां पर जली को हटा कर पिलर खड़े किए जा रहे हैं। पुलिस थाने जाओ तो पुलिस वाले सुनने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि पुलिस का पूरा संरक्षण सरपंच को है।

मामले की करेंगे जांच
टीकमगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवीन धुर्वे से जब संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और वह इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। क्योंकि शासकीय राशि से किसी की निजी भूमि पर निर्माण नहीं किया जा सकता है। अगर किया गया है तो उस राशि के आहरण पर रोक लगाई जाएगी और सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है और मामले को देखेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed