{"_id":"685e1eb30581f366b40d6dde","slug":"tikamgarh-district-congress-committee-general-secretary-beat-up-a-person-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3105146-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: टीकमगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने की व्यक्ति की पिटाई, मछलियां मारने का आरोप लगाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: टीकमगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने की व्यक्ति की पिटाई, मछलियां मारने का आरोप लगाकर पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 27 Jun 2025 02:02 PM IST
सार
टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता लक्ष्मण रैकवार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक व्यक्ति की पिटाई करते दिखे। आरोप है कि व्यक्ति तालाब में अवैध रूप से मछली शिकार कर रहा था। पुलिस जांच कर रही है, पीड़ित की पहचान नहीं हुई है और ना ही शिकायत दर्ज हुई है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लक्षमण रैकवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं और यह वीडियो टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब का बताया गया है।
Trending Videos
कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री लक्ष्मण रैकवार ने बताया कि गुरुवार शाम जब वह तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक व्यक्ति उनके तालाब में अवैध तरीके से मछली का शिकार कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसने करीब 60 से लेकर 70 किलो तक मछली मार ली थी, जिसको लेकर उसको समझाया गया, पर वो विवाद करने लगा। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति कौन है, कहां का रहने वाला है इस बात की जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्मण रैकवार का कहना है कि टीकमगढ़ शहर का महेंद्र सागर तालाब उनकी मछुआ समूह को मिला हुआ है, जहां पर वह मछली पालन का काम करते हैं लेकिन कई लोग इधर-उधर से आकर के मछली का शिकार करते हैं। इससे मछुआ समूह को नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें- MP Samwad 2025: ‘अटलजी की स्मृति में ग्वालियर में होगी कैबिनेट की बैठक’, मंच से सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले मुझे नहीं जानकारी
इस संबंध में जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन साहू से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि लक्ष्मण रैकवार जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री के पद पर तैनात हैं, लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने किसी व्यक्ति के साथ मारपीट की है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात की जानकारी करता हूं।
ये भी पढ़ें- MP Samwad: ‘लव जिहादी की छाती पर गोली क्यों नहीं मारी? मैं उस बयान पर अब भी कायम’, विश्वास सारंग ने फिर चेताया
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि यह मामला गुरुवार शाम उनके संज्ञान में आया था, लेकिन पिटने वाले की पहचान नहीं हुई है और ना ही उसने कोतवाली जाकर के आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आज इस मामले में पिटने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

कमेंट
कमेंट X