{"_id":"679118bdbfdaad88940a673a","slug":"tikamgarh-union-minister-dr-virendra-khatik-was-seen-making-poha-and-jalebi-at-the-shop-congress-took-a-jib-2025-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh: दुकान पर पोहा और जलेबी बनाते नजर आए केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक, कांग्रेस ने कसा तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh: दुकान पर पोहा और जलेबी बनाते नजर आए केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक, कांग्रेस ने कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 22 Jan 2025 09:42 PM IST
सार
टीकमगढ़ शहर का सिविल लाइन एरिया में सुबह अग्रवाल चाय-नाश्ते की दुकान पर केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक को जब लोगों ने जलेबी बनाते हुए और पोहा बनाते हुए देखा तो सभी लोग दंग रह गए।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पोहा और जलेबी बनाने में हाथ आजमाए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुबह का वक्त शहर टीकमगढ़ का सिविल लाइन एरिया दुकान अग्रवाल चाय-नाश्ता की लोग उस समय दंग रह गए, जब एक केंद्रीय मंत्री वहां पर जलेबी और पोहा बना रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हमेशा अनूठे काम करके डॉक्टर वीरेंद्र खटीक मीडिया की सुर्खियां बनते हैं, लेकिन उनके इस अनूठी काम को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है।
टीकमगढ़ शहर का सिविल लाइन एरिया में सुबह अग्रवाल चाय-नाश्ते की दुकान पर केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक को जब लोगों ने जलेबी बनाते हुए और पोहा बनाते हुए देखा तो सभी लोग दंग रह गए। इसी में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
हमेशा लो प्रोफाइल रहने वाले टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं। कभी-कभी टैक्सी पर बैठकर तो कभी बाइक पर बैठकर या फिर ट्रेन से सफर करके उन्हें लोग सहज और सरल और नम्र मानते हैं। इसी कारण से वह पिछले लगातार आठ बार से सांसद हैं और इस बार आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से चार लाख से मतों से जीतकर सांसद बने हैं पूर्व में वह नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं इस बार कैबिनेट मंत्री का उन्हें दर्जा दिया गया है। टीकमगढ़ की सड़कों पर सुबह सब्जी लेने या मॉर्निंग बात पर जाने के लिए वह अकेले ही नजर आते हैं ना कोई सुरक्षा रहती है ना उनके साथ कोई रहता है।
Trending Videos
टीकमगढ़ शहर का सिविल लाइन एरिया में सुबह अग्रवाल चाय-नाश्ते की दुकान पर केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक को जब लोगों ने जलेबी बनाते हुए और पोहा बनाते हुए देखा तो सभी लोग दंग रह गए। इसी में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमेशा लो प्रोफाइल रहने वाले टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं। कभी-कभी टैक्सी पर बैठकर तो कभी बाइक पर बैठकर या फिर ट्रेन से सफर करके उन्हें लोग सहज और सरल और नम्र मानते हैं। इसी कारण से वह पिछले लगातार आठ बार से सांसद हैं और इस बार आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से चार लाख से मतों से जीतकर सांसद बने हैं पूर्व में वह नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं इस बार कैबिनेट मंत्री का उन्हें दर्जा दिया गया है। टीकमगढ़ की सड़कों पर सुबह सब्जी लेने या मॉर्निंग बात पर जाने के लिए वह अकेले ही नजर आते हैं ना कोई सुरक्षा रहती है ना उनके साथ कोई रहता है।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पोहा और जलेबी बनाने में हाथ आजमाए
- फोटो : अमर उजाला
विधायक ने उठाए सवाल
इस बार पोहा और जलेबी बनाने पर टीकमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा ने तंज कसा है। गौरव शर्मा ने कहा है कि अगर काश हमारे सांसद केंद्रीय मंत्री ने टीकमगढ़ के विकास में इस तरह काम किया होता तो आज टीकमगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली होती। उन्होंने कहा कि मीडिया की सुर्खियां लेने के लिए वह इस तरह की हरकतें करते हैं।
टीकमगढ़ विधानसभा से पांचवीं बार विधायक बने कांग्रेस के कद्दावर नेता यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने उनकी वीडियो पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम करते हैं, लेकिन उन्होंने टीकमगढ़ के विकास में कोई सहयोग नहीं किया है। यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि पिछले दिनों टीकमगढ़ विकास की बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से माफिया को बाहर निकलेंगे लेकिन उनकी बात पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ को मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर दी गई, लेकिन घोषणा हुई। कई वर्ष गुजर गए और आज तक कुछ नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री हवा हवाई बातें करते हैं और विकास के नाम पर वह सुनते नही है।
इस बार पोहा और जलेबी बनाने पर टीकमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा ने तंज कसा है। गौरव शर्मा ने कहा है कि अगर काश हमारे सांसद केंद्रीय मंत्री ने टीकमगढ़ के विकास में इस तरह काम किया होता तो आज टीकमगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली होती। उन्होंने कहा कि मीडिया की सुर्खियां लेने के लिए वह इस तरह की हरकतें करते हैं।
टीकमगढ़ विधानसभा से पांचवीं बार विधायक बने कांग्रेस के कद्दावर नेता यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने उनकी वीडियो पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम करते हैं, लेकिन उन्होंने टीकमगढ़ के विकास में कोई सहयोग नहीं किया है। यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि पिछले दिनों टीकमगढ़ विकास की बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से माफिया को बाहर निकलेंगे लेकिन उनकी बात पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ को मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर दी गई, लेकिन घोषणा हुई। कई वर्ष गुजर गए और आज तक कुछ नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री हवा हवाई बातें करते हैं और विकास के नाम पर वह सुनते नही है।

कमेंट
कमेंट X