{"_id":"6952aad267d63eccb105c05e","slug":"chief-minister-dr-yadav-said-ujjain-city-is-getting-ready-for-simhastha-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3787699-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: 129 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, CM बोले- सिंहस्थ के लिए तैयार हो रही है नगरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: 129 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, CM बोले- सिंहस्थ के लिए तैयार हो रही है नगरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:19 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 129 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। उन्होंने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों, विश्वस्तरीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ, शुद्ध शिप्रा स्नान, उद्योग-आईटी निवेश, मेट्रो, एयरपोर्ट और उत्कर्ष उज्जैन पोर्टल की जानकारी दी।
विज्ञापन
उज्जैन में सीएम
- फोटो : अमर उजाला
बदलते दौर का उज्जैन विकास के नए आयाम स्पर्श कर रहा है। उज्जैन नगरी में चहुंओर विकास के नए-नए कार्य किए जा रहे हैं। देश-विदेश के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने उज्जैन में आकर उद्योगों में निवेश कर रहे हैं। आगामी सिंहस्थ अद्भुत एवं अलौकिक रहेगा। सिंहस्थ 2028 की संपूर्ण तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
उज्जैन में सीएम
- फोटो : अमर उजाला
विश्व स्तरीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ बनेगा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नानाखेड़ा स्टेडियम में विश्व स्तरीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ निर्माण की घोषणा की। इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच हो सकेंगे।
सिंहस्थ में श्रद्धालु करेंगे शिप्रा जल में स्नान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन शहर में तेज रफ्तार से हो रही तरक्की भी परिलक्षित है। गली मोहल्ला गांव-शहर सब तरफ विकास के काम हो रहे हैं। आगामी सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं द्वारा शुद्ध शिप्रा जल में स्नान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व में हमारे देश प्रदेश भी विकास के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यह विकास का कारवां लगातार आगे बढ़ता रहेगा। आज उज्जैन शहर में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लग रही है। आईटी पार्क बन रहा है साइंस सिटी बन रही है। शहर में चारों ओर सुंदर रोड बन रहे हैं, जहां-जहां भी संभावना है पुल और सड़कें बनाई जा रही हैं। आकाशवाणी उज्जैन 24 घंटे सेवा दे रहा है। अब तो इंदौर-उज्जैन के मध्य 160 किलोमीटर की गति से वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। एयरपोर्ट भी बनने वाला है। इंदौर उज्जैन मेट्रोपॉलिटन सिटी की सौगात मिल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में प्रोजेक्ट स्वाध्याय का शुभारंभ किया। कोडिंग फॉर ऑल थीम पर आधारित उक्त प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के लिए है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नानाखेड़ा स्टेडियम में विश्व स्तरीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ निर्माण की घोषणा की। इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच हो सकेंगे।
सिंहस्थ में श्रद्धालु करेंगे शिप्रा जल में स्नान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन शहर में तेज रफ्तार से हो रही तरक्की भी परिलक्षित है। गली मोहल्ला गांव-शहर सब तरफ विकास के काम हो रहे हैं। आगामी सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं द्वारा शुद्ध शिप्रा जल में स्नान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व में हमारे देश प्रदेश भी विकास के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यह विकास का कारवां लगातार आगे बढ़ता रहेगा। आज उज्जैन शहर में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लग रही है। आईटी पार्क बन रहा है साइंस सिटी बन रही है। शहर में चारों ओर सुंदर रोड बन रहे हैं, जहां-जहां भी संभावना है पुल और सड़कें बनाई जा रही हैं। आकाशवाणी उज्जैन 24 घंटे सेवा दे रहा है। अब तो इंदौर-उज्जैन के मध्य 160 किलोमीटर की गति से वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। एयरपोर्ट भी बनने वाला है। इंदौर उज्जैन मेट्रोपॉलिटन सिटी की सौगात मिल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में प्रोजेक्ट स्वाध्याय का शुभारंभ किया। कोडिंग फॉर ऑल थीम पर आधारित उक्त प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के लिए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उज्जैन में सीएम
- फोटो : अमर उजाला
उत्कर्ष उज्जैन डॉटकॉम लांच
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्कर्ष उज्जैन डॉटकॉम पोर्टल का अनावरण भी किया। उज्जैन के उद्योगों एवं उद्यमिता को कनेक्ट करने वाला उत्कर्ष उज्जैन पोर्टल डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो उज्जैन के उद्योग रोजगार एवं कौशल पर आधारित है।
इन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्कर्ष उज्जैन डॉटकॉम पोर्टल का अनावरण भी किया। उज्जैन के उद्योगों एवं उद्यमिता को कनेक्ट करने वाला उत्कर्ष उज्जैन पोर्टल डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो उज्जैन के उद्योग रोजगार एवं कौशल पर आधारित है।
इन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया
- सिंहस्थ मद के अंतर्गत 3.95 करोड रुपये की लागत से राजस्व कॉलोनी मुख्य मार्ग के चौडीकरण कार्य
- 9.44 करोड रुपये की लागत से नानाखेडा चौराहा से शांति पैलेस एमआर-2 मार्ग का चौडीकरण
- 13.12 करोड रुपये की लागत से सांदिपनी चौराहा से उदयन मार्ग तक सड़क चौडीकरण तथा सेंट्रल डिवाईडर कार्य
- 38.38 करोड रुपये की लागत से गाडी अड्डा चौराहा से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर तक एमआर 04 रोड के चौडीकरण
- 5.93 करोड रुपये की लागत से हनुमान नाका से हरिफाटक मार्ग तक चौडीकरण
- 3.47 करोड रुपये की लागत से कानीपुरा में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण
- 39.70 करोड की लागत से जनपद पंचायत उज्जैन में विभिन्न योजना अंतर्गत 289 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण
- 9.50 करोड रुपये की लागत से कपिला गौशाला का संवर्धन तथा विकास कार्य
- 9.68 करोड की लागत से टैगोर चौराहा से दो तालाब तक सड़क चौडीकरण
- 8.75 करोड रुपये की लागत से पंवासा क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस कॉलोनी का विकास कार्य
- 12.82 करोड रुपये की लागत से ढांचा भवन से एमआर 05 तक सडक चौडीकरण
- 8.89 करोड रुपये की लागत से नील गंगा चौराहा से हरिफाटक ब्रिज तक मार्ग विकास कार्य
- 5.25 करोड की लागत से जनपद पंचायत भवन उज्जैन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है।

कमेंट
कमेंट X