{"_id":"694cc3ea35c5d71dc7035c40","slug":"objectionable-post-against-shahar-qazi-on-facebook-after-case-registered-accused-sent-to-jail-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3771671-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barnagar News: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर शहर काजी से रंगदारी मांगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barnagar News: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर शहर काजी से रंगदारी मांगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़नगर
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:32 AM IST
सार
बड़नगर में शहर काजी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पहले भी थाना स्तर पर अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं।
विज्ञापन
आपत्तिजनक पोस्ट कर शहर काजी से रंगदारी मांगी
विज्ञापन
विस्तार
शहर काजी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और रंगदारी मांगने के मामले में बड़नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेंद्र परमार ने बताया कि शहजाद खां पिता कल्लू खां, उम्र 35 वर्ष, निवासी काजीपुरा बड़नगर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि बड़नगर के कसाई मोहल्ले का निवासी सलमान पिता शकुर खां उसके घर आया और जबरन प्लॉट को अपना बताते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा।
शहजाद द्वारा विरोध करने पर आरोपी सलमान ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पैसे नहीं देने पर वह प्लॉट से कब्जा नहीं हटाएगा। इसके साथ ही आरोपी द्वारा शहर काजी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भी की गई, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई।
ये भी पढ़ें: Dewas News: हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे, नाहर दरवाजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
शहजाद की रिपोर्ट पर थाना बड़नगर में अपराध पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी बड़नगर महेंद्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान आरोपी सलमान पिता शकूर खां, उम्र 29 वर्ष, निवासी कसाई चौक, बड़नगर को बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी सलमान पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके विरुद्ध पहले भी थाना स्तर पर अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं। वर्ष 2014 में भी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। वर्तमान में भी आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर महेंद्र परमार ने बताया कि शहजाद खां पिता कल्लू खां, उम्र 35 वर्ष, निवासी काजीपुरा बड़नगर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि बड़नगर के कसाई मोहल्ले का निवासी सलमान पिता शकुर खां उसके घर आया और जबरन प्लॉट को अपना बताते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहजाद द्वारा विरोध करने पर आरोपी सलमान ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पैसे नहीं देने पर वह प्लॉट से कब्जा नहीं हटाएगा। इसके साथ ही आरोपी द्वारा शहर काजी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भी की गई, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई।
ये भी पढ़ें: Dewas News: हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे, नाहर दरवाजा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
शहजाद की रिपोर्ट पर थाना बड़नगर में अपराध पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी बड़नगर महेंद्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान आरोपी सलमान पिता शकूर खां, उम्र 29 वर्ष, निवासी कसाई चौक, बड़नगर को बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी सलमान पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके विरुद्ध पहले भी थाना स्तर पर अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं। वर्ष 2014 में भी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। वर्तमान में भी आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

कमेंट
कमेंट X