सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News: Uma Bharti called Elon Musk mentally ill

MP News: भारतीयों पर अमेरिका की कार्रवाई, एलन मस्क पर भड़कीं उमा भारती; बोलीं- सबसे अमीर आदमी है दिमागी बीमार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 28 Feb 2025 12:16 PM IST
सार

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अमेरिका द्वारा भारतीयों को जबरन निकालने की कड़ी निंदा की और एलन मस्क के इस पर हंसने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथी पंडित नेहरू की औद्योगिक नीति की सराहना की और मुख्यमंत्री मोहन यादव को इसे अपनाने की सलाह दी।

विज्ञापन
MP News: Uma Bharti called Elon Musk mentally ill
उज्जैन महाकाल दरबार पहुंचीं उमा भारती। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका द्वारा भारतीयों को इस तरह जबरन निकालना बेहद निंदनीय है, और इससे भी ज्यादा निंदनीय है एलन मस्क का इस पर हंसना। दुनिया के सबसे अमीर आदमी को दिमागी बीमारी है। भारतीयों के साथ जो अन्याय हुआ वह न सिर्फ शर्मनाक, बल्कि हिंसक भी था। यह बात बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची उमा भारती ने कही। इस दौरान उमा भारती ने पंडित नेहरू की उद्योग नीति की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को इसे अपनाने की सलाह दी। साथ ही ग्लोबल समिट को सफल बनाने के सलाह दी। साथ ही ग्लोबल समिट को सफल बनाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग और तेजी से काम करने वाले अधिकारियों की जरूरत बताई।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


नेहरू की औद्योगिक अवधारणा को शामिल करें
महाकाल दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उद्योग विकास पर अपनी राय रखते हुए कहा कि देश में दो विकास मॉडल रहे हैं... एक पंडित नेहरू का, जो उद्योगों के विकास पर केंद्रित था, और दूसरा महात्मा गांधी का, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्वावलंबन पर आधारित था। उन्होंने सुझाव दिया कि नए निवेशों में नेहरू की औद्योगिक अवधारणा को भी शामिल किया जाए। उमा भारती ने कहा कि हमें नेहरू और गांधी जी के विकास मॉडल का संतुलित मेल करना होगा। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में यह संतुलन दिखता है, उसी तरह अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इसे अपनाएं, तो एमओयू जमीन पर उतरेंगे और वास्तविक रूप से निवेश का लाभ मिलेगा।

पूरी तरह लागू हो शराबबंदी
शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से राज्य में संपूर्ण शराबबंदी लागू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि महानगरों से लेकर ग्राम पंचायतों तक शराब पर पूरी तरह रोक लगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है, लेकिन इसे और व्यापक बनाना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed