{"_id":"68a51e90f23af23b3a00be4a","slug":"bike-collides-with-truck-parked-on-the-roadside-young-man-dies-wife-critical-umaria-news-c-1-1-noi1225-3305831-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत पर मौत, पत्नी गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत पर मौत, पत्नी गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Wed, 20 Aug 2025 11:41 AM IST
सार
उमरिया में सड़क हादसे में 32 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी।
विज्ञापन
हादसे के बाद सड़क पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी चौकी के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में सिंगल टोला निवासी 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सिंगल टोला उमरिया निवासी रवि सोनी (32) पुत्र विनोद सोनी अपनी पत्नी के साथ बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएस 7627 से शहडोल की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह 43 कन्नाबहरा के पास पहुंचे, उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एचआर 55 एए 7401 से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहडोल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घुनघुटी इलाके में यह कोई पहली घटना नहीं है। इस मार्ग पर ढाबों के आसपास हमेशा कई ट्रक खड़े रहते हैं। इन वाहनों के कारण सामने से आने वाले वाहन चालकों को सड़क ठीक से दिखाई नहीं देती। शाम और रात में भारी वाहनों की तेज हेडलाइट से छोटे वाहन चालकों की आंखें चौंधिया जाती हैं। ऐसे में किनारे खड़े ट्रक साफ नजर नहीं आते और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। मंगलवार की घटना भी इन्हीं कारणों से हुई मानी जा रही है। घुनघुटी चौकी प्रभारी कोमल दिवान ने बताया कि हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी को गंभीर हालत में शहडोल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 45 दिन चली शादी, फिर युवक ने दी जान, पत्नी के किसी और से संबंध, वह बोली- पति में कमजोरी थी; जानें कब-क्या हुआ?
परिवार में पसरा मातम
सिंगल टोला निवासी रवि सोनी की असमय मौत की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। घर में कोहराम मच गया है और परिजन बदहवास हैं। परिचित और रिश्तेदार यह हादसा सुनकर स्तब्ध रह गए। लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP? जानें सब कुछ

कमेंट
कमेंट X