सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Constable Accused of Assaulting Colliery Worker, SP Orders Immediate Inquiry

हवलदार की धौंस: खाकी के गुरूर में शख्स को घर से उठा लाया, पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप; दमोह SP दफ्तर पहुंचा केस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Wed, 03 Dec 2025 09:44 AM IST
विज्ञापन
Constable Accused of Assaulting Colliery Worker, SP Orders Immediate Inquiry
crime - फोटो : crime
विज्ञापन
उमरिया जिले में एक कॉलरी कर्मी के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें कोतवाली थाना में पदस्थ एक हवलदार पर गंभीर आरोप लगे हैं। चपहा क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सुरक्षा और न्याय की मांग की है। शिकायत के बाद एसपी विजय कुमार भागवानी ने आरोपी हवलदार को लाइन अटैच करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos


सख्ती व मारपीट करने का आरोप
पीड़ित के अनुसार, उसके और एक व्यक्ति के बीच पैसों का लेनदेन हुआ था। उसने बताया कि मूल रकम वापस कर दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उस पर मनमाना ब्याज जोड़कर रकम वसूलने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि इसी दबाव को बढ़ाने के लिए संबंधित व्यक्ति ने पुलिस की मदद लेकर मामला अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश की। शिकायत में कहा गया है कि कोतवाली में पदस्थ हवलदार पीड़ित को घर से उठाकर थाने ले गया, जहां उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई और मारपीट भी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़त के शरीर पर कई निशान बने
पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं और शरीर पर कई निशान बने हैं। उसने कहा कि धमकी और उत्पीड़न से परेशान होकर उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने हवलदार को तुरंत लाइन भेज दिया और विभागीय जांच शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।

ये भी पढ़ें- बूचड़खाने का विरोध: यदि बना तो हर दिन कटेंगी 1000 भैंस और 5000 बकरा-बकरियां, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा; वीडियो

पुलिसिया दबाव की शिकायत चिंताजनक
स्थानीय लोगों का कहना है कि लेनदेन को लेकर विवाद अक्सर अदालत या आपसी समझौते तक सीमित रहता है, लेकिन इस तरह पुलिसिया दबाव की शिकायत चिंताजनक है। पीड़ित के परिवार ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि किसी व्यक्तिगत विवाद में पुलिस की भूमिका निष्पक्ष रहनी चाहिए और किसी को भी बल प्रयोग कर परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

जांच अधिकारी को बयान दर्ज करने और पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जिला मुख्यालय में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोग मामले के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed