{"_id":"687cc82a304e8f89a50d8df2","slug":"when-the-husband-stopped-her-from-going-to-her-mothers-house-umaria-news-c-1-1-noi1225-3187718-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: पत्नी ने की मायके जाने की जिद तो भड़के पति ने किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: पत्नी ने की मायके जाने की जिद तो भड़के पति ने किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sun, 20 Jul 2025 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार
स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपति के बीच पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुके हैं। महिला अकसर मायके जाने की इच्छा जताती थी, जिसे लेकर घर में कलह होती रहती थी। आरोपी पति का स्वभाव भी उग्र है, वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है।

घायल महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज।
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के मुख्यालय से सटे ग्राम घंघरी में रविवार को एक पति ने अपनी पत्नी पर सिर्फ इस वजह से हमला कर दिया कि वह मायके जाना चाहती थी। हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ग्राम घंघरी निवासी धनीराम कोरी और उसकी पत्नी राजकुमारी कोरी (30) के बीच रविवार को विवाद हो गया। राजकुमारी कुछ दिन के लिए अपने मायके (कटनी) जाने की जिद कर रही थी, लेकिन धनीराम इसके लिए तैयार नहीं था। दोनों के बीच इस बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि धनीराम ने गुस्से में आकर पास रखे किसी भारी वस्तु से पत्नी पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कागजों में नौरोजाबाद, हकीकत में गोरईया, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वाहन बिल को लेकर फर्जीवाड़ा
हमले में राजकुमारी के सिर में गहरी चोट आई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजन व आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के सिर में गंभीर चोट है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में धनीराम ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर पत्नी पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपति के बीच पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुके हैं। राजकुमारी अकसर मायके जाने की इच्छा जताती थी, जिसे लेकर घर में कलह होती रहती थी। परिजनों ने बताया कि आरोपी पति का स्वभाव भी उग्र है और वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है।