{"_id":"5c43eafcbdec2259c0068e6b","slug":"bihar-seat-sharing-formula-is-puzzled-in-alliance","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: महागठबंधन में अंदर ही अंदर घमासान, उलझा सीटों का गणित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार: महागठबंधन में अंदर ही अंदर घमासान, उलझा सीटों का गणित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: अजय सिंह
Updated Sun, 20 Jan 2019 08:59 AM IST
विज्ञापन
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें

बिहार महागठबंधन
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार में महागठबंधन में सीटों का गणित उलझता जा रहा है। हालांकि प्रमुख नेताओं का कहना है कि सबकुछ ठीक है। लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है कि सबकुछ ठीक है। अंदर ही अंदर घमासान जारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मकर संक्रांति के बाद सीटों की घोषणा की जानी थी लेकिन इसके कई दिन बीत जाने के बाद भी घोषणा नहीं की गई है। अभी तक कोई औपचारिक चर्चा की खबर भी सामने नहीं आई है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें

वहीं विपक्ष के गठबंधन में गैर भाजपा सरकारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सभी दल अपने-अपने दावे बता कर रहे हैं। राजद 27 से 20 सीटों की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस भी 12 की जगह 15 सीटों पर कायम है। वहीं राजद कांग्रेस को 10 सीटें देने पर ही सहमत है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो अन्य घटक दलों के लिए केवल 40 सीटों में से 10 सीटें ही बच पाएंगी।
इनमें से सबसे अधिक यानी चार सीटों पर रालोसपा, हम के जीतनराम मांझी तीन सीटों, मुकेश सहनी वीआईपी तीन सीटों पर दबाव बनाए हुए हैं। अब तो वामदलों को साथ लेकर चलने की बात भी हो रही है। वामदल के नेता डी राजा की लालू प्रसाद यादव के साथ मुलाकात के बाद ये बात सामने आई है।
बिहार में महागठबंधन के बढ़ते आकार के बावजूद कांग्रेस सीट बंटवारे में अपनी भूमिका कम नहीं करना चाहती है। एनसीपी से सांसद रहे तारिक अनवर के कांग्रेस में आने के बाद अपने खाते में एक सीट और जोडना चाहती है। जबकि तेजस्वी की मायावती से मुलाकात के बाद अगर बसपा अपना रुख बिहार की ओर से करती है उसके लिए राजद को अपने हिस्से की सीट छोडनी होगी।
दरअसल अभी जिस फार्मूले पर कांग्रेस आगे बढ़ रही है उसमें राजद के साथ लगभग 16-16 सीटों पर सहमति बनी है। शेष छह सीटें अन्य सहयोगी दलों और निर्दलीय के लिए छोड़ी जानी हैं। हालांकि कांग्रेस 3 फरवरी को पटना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में अपना जमीनी दमखम दिखाने के बाद ही सीटों के बंटवारे के लिए सहयोगियों के साथ बैठेगी।