सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Diesel pumps of MP border offers soaps and rice to truck drivers to increase the sale of fuel

मध्यप्रदेश: ट्रक चालकों को डीजल खरीदने पर उपहार में दिए जा रहे बासमती चावल और साबुन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Updated Wed, 26 Sep 2018 12:07 PM IST
विज्ञापन
Diesel pumps of MP border offers soaps and rice to truck drivers to increase the sale of fuel
विज्ञापन

मध्यप्रदेश में डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से भी अधिक हैं। इसका कारण है राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त सेस लगाना। महंगे दाम के कारण ट्रक चालक मध्यप्रदेश की सीमा पार करने से पहले ही टैंक फुल करवा लेते हैं। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब राज्य की सीमा क्षेत्र में स्थित डीजल पंप ट्रक चालकों को डीजल भरवाने के बदले साबुन और चावल का ऑफर दे रहे हैं।

Trending Videos


कुछ डीजल पंप पर तो खास तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। जिनपर लिखा है 'आपके लिए मानसून ऑफर, 100 लीटर डीजल लेने पर उपहार में 1 किलोग्राम बासमती चावल या फिर दो साबुन मुफ्त में पाएं। इसके साथ ही पोस्टर में दूसरी जगह लिखा है 50 लीटर डीजल लेने पर उपहार में 1 साबुन मुफ्त पाएं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


धार जिले की सड़कों पर स्थित पेट्रोल पंपों पर बासमती चावल उपहार में दिए जा रहे हैं। वहीं कई पेट्रोल पंप तो ऐसे भी हैं जो 10 लीटर ईंधन के बदले में साबुन दे रहे हैं।

लकी ड्रॉ स्कीम

महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर एक पेट्रोल पंप ने तो लकी कूपन स्कीम तक लांच की है। जिसके तहत 50 लीटर या इससे अधिक डीजल खरीदने वाले ट्रक चालकों को कूपन दिए जाते हैं। फिर एक महीने में ड्रॉ होता है। जिसके बाद विजेताओं को बाइक, फ्रिज, टेलीविजन और एसी मिलते हैं। वहीं अन्य डीजल पंप डीजल खरीदने पर ट्रक चालकों को तैयार किए हुए हैंपर दे रहे हैं।

इस वक्त मध्यप्रदेश (इंदौर) में डीजल का दाम 78.08 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान (जयपुर) में डीजल का दाम 76.60 रुपये प्रति लीटर है। महाराष्ट्र ( नागपुर) में दाम 77.35 रुपये प्रति लीटर है और उत्तर प्रदेश (कानपुर) में 74.01 रुपये प्रति लीटर है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 22 फीसदी वैट और एक फीसदी सेस लगाया गया है। जिसके कारण राज्य में ईंधन अन्य पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक महंगा है। जिस कारण ट्रक चालक दूसरे राज्यों में ही डीजल भरवा लेते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed