सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Hazaribagh violence: Case registered against 271 accused no arrests made

Jharkhand: हजारीबाग हिंसा में 271 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: यशोधन शर्मा Updated Tue, 10 Oct 2023 03:17 AM IST
सार

उन्होंने बताया कि हिंसा में बजरंग दल के कम से कम 10 कार्यकर्ता घायल हो गए। चोथे ने बताया कि पेलावल थाने में 271 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

विज्ञापन
Hazaribagh violence: Case registered against 271 accused no arrests made
Jharkhand police - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के हजारीबाग हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को बताया कि 271 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना रविवार रात पेलावल इलाके में हुई, जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं से भरी बस रांची में एक कार्यक्रम से लौट रही थी। 

Trending Videos


हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा कि जब बस एक मस्जिद के पास रुकी तो उन्होंने कथित तौर पर 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए और कुछ आपत्तिजनक नारे भी लगाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भीड़ ने बनाया बस को निशाना
इसके बाद कथित तौर पर भीड़ ने बस को निशाना बनाकर पथराव किया। उन्होंने बताया कि हिंसा में बजरंग दल के कम से कम 10 कार्यकर्ता घायल हो गए। चोथे ने बताया कि पेलावल थाने में 271 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एफआईआर में 71 लोगों को नामित किया गया था, जबकि बाकी अज्ञात थे। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, साथ ही हिंसा को और भड़कने से रोकने के लिए इलाके में गहन पुलिस गश्त जारी है। वहीं घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि समय पर पुलिस के पहुंचने से स्थिति नियंत्रित हो गयी। 

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल ने अगले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लोगों को अनुष्ठान के लिए आमंत्रित करने के लिए रविवार को रांची में चार 'शौर्य जागरण यात्राएं' निकालीं। 



रातू रोड के पहाड़ी मंदिर, चुटिया के मंडा मैदान, बड़गाईं के पंचमुखी हनुमान मंदिर और रातू गढ़ से निकाले गये जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए कार्यकर्ता प्रभात तारा मैदान पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed