सब्सक्राइब करें

Sun Transit 2022: जन्माष्टमी से ठीक पहले ‘सूर्य’ करेंगे राशि परिवर्तन,इन राशि वालों को धन लाभ के प्रबल योग!

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 14 Aug 2022 12:12 AM IST
विज्ञापन
Surya Gochar 2022 Sun Rashi Parivartan In Leo Before Janmashtami Know Its Effects On Zodiac Signs
सूर्य का राशि परिवर्तन - फोटो : अमर उजाला
loader
Surya ka Singh Rashi me Gochar: सूर्य देव जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व घर वापसी कर रहे हैं। 17 अगस्त 2022 को प्रातः 07:14 बजे गोचर कर स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे। यह राशि परिवर्तन नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका सीधा असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। सूर्य देव का यह गोचर कलात्मक लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि सिंह रचनात्मकता का प्रतीक है। लेकिन जातकों के लिए विशिष्ट होने के कारण, गोचर का प्रभाव जन्म कुंडली में सूर्य के स्थान और जातक की दशा और जिस घर में सूर्य गोचर कर रहा है, उस पर निर्भर करेगा। हालांकि सूर्य देव का यह गोचर कुछ राशियों को विशेष लाभ प्रदान करेगा और कुछ को यह गोचर हानि पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभ प्रदान करेगा। 
Trending Videos
Surya Gochar 2022 Sun Rashi Parivartan In Leo Before Janmashtami Know Its Effects On Zodiac Signs
जन्माष्टमी से ठीक पहले ‘सूर्य’ करेंगे राशि परिवर्तन - फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहा है जो आपकी माता, घरेलू जीवन, गृह, वाहन, संपत्ति का प्रतिनिधित्व करता है। यह गोचर वृषभ राशि के जातकों को निश्चित रूप से लाभान्वित करेगा। वृषभ राशि के जातकों के लिए संपत्ति या वाहन खरीदने के लिए यह बहुत अच्छा समय है। यदि आप ऐसा करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए अंगूठा लगाएं। चूंकि सूर्य भी आपके दशम भाव पर दृष्टि कर रहा है, इसलिए आपके लिए शुभ समय रहेगा। आप अपने अधीनस्थों पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम होंगे और कार्यस्थल पर टीम को लीड करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Surya Gochar 2022 Sun Rashi Parivartan In Leo Before Janmashtami Know Its Effects On Zodiac Signs
जन्माष्टमी से ठीक पहले ‘सूर्य’ करेंगे राशि परिवर्तन - फोटो : अमर उजाला
सिंह राशि
सूर्य ग्रह सिंह राशि के लग्न का स्वामी है और वह स्वराशि में गोचर कर रहा है। इसलिए, आप ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर होंगे। सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपकी उपस्थिति को हर जगह ध्यान देने योग्य बना देगा। आपका नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता सभी को प्रभावित करेगी। सिंह राशि के जातक वित्तीय लाभ अर्जित करेंगे और उनकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होगी। इच्छाएं सच होंगी। सिंह राशि के जातकों को अपने बड़े भाइयों और चाचा-चाची का सहयोग मिलेगा। करियर और व्यवसाय के लिए पिछले एक साल में की गई सारी मेहनत का फल अब मिलेगा।
Surya Gochar 2022 Sun Rashi Parivartan In Leo Before Janmashtami Know Its Effects On Zodiac Signs
जन्माष्टमी से ठीक पहले ‘सूर्य’ करेंगे राशि परिवर्तन - फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर बारहवें भाव में हो रहा है। द्वादश भाव विदेशी भूमि, आइसोलेशन हाउस, अस्पताल, बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसी विदेशी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। चूंकि सूर्य विदेशी भूमि के बारहवें भाव में गोचर कर रहा है और सूर्य अपने आप में सरकार और सत्ता का प्रतिनिधि है, इसलिए कन्या राशि के जातकों को किसी विदेशी भूमि, सरकार या उच्च अधिकारियों से लाभ होगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। कन्या राशि के जातक जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं या आयात/निर्यात व्यवसाय में हैं, उनके लिए एक अच्छा चरण होगा। 
विज्ञापन
Surya Gochar 2022 Sun Rashi Parivartan In Leo Before Janmashtami Know Its Effects On Zodiac Signs
जन्माष्टमी से ठीक पहले ‘सूर्य’ करेंगे राशि परिवर्तन - फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
कुंभ राशि का सप्तमेश सूर्य आपके विवाह, जीवन साथी और व्यापार में साझेदारी के सप्तम भाव में गोचर करेगा। इस गोचर से आपके पार्टनर को जीवन में नए मौके मिलेंगे।स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय आपके लिए काफी अनुकूल है। इस समय आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक शक्ति अच्छी होगी। आपके शत्रुओं का नाश होगा, वे किसी भी प्रकार से आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे सफल होंगे, आप अपनी परीक्षा को अच्छे से उत्तीर्ण करेंगे। यदि आप किसी प्रशासनिक या सरकारी पद पर कार्यरत हैं तो आपको सफलता मिलेगी। इससे आपको अपने मामा का सहयोग मिलेगा और उनके साथ एक मजबूत बंधन साझा होगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed