{"_id":"5ce37be2bdec22074d53c247","slug":"2019-suzuki-gixxer-sf250-launched-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suzuki Gixxer SF 250 की 250cc सेगमेंट में हुई एंट्री, कीमत 1.71 लाख रुपये","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Suzuki Gixxer SF 250 की 250cc सेगमेंट में हुई एंट्री, कीमत 1.71 लाख रुपये
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 21 May 2019 09:47 AM IST
250cc सेगमेंट में एंट्री करते हुए Suzuki ने सोमवार को अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Gixxer SF 250 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मुताबिक यह नई बाइक देश के बाइक मार्केट में एक नए युग की शुरुआत करेगी। दिल्ली में Suzuki Gixxer SF 250 की एक्स शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये रखी है। आइये जानते है क्या कुछ नया और खास है इसमें...
Trending Videos
लुक्स
2 of 3
Suzuki Gixxer SF 250
- फोटो : google
इस बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। यह फुल-फेयर्ड स्टाइल में है जोकि यूरोपियन बाइक्स की याद दिलाती है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स, क्लिपऑन हैंडलबार और स्प्लिट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं। आरामदायक राइड के लिए इसमें टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 161 किलोग्राम है। इसमें 12-लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी मिलती है। यह बाइक दो कलर्स- मेटेलिक मैट ब्लैक और मेटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर कलर में उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन
3 of 3
Suzuki Gixxer SF 250
- फोटो : google
बात इंजन की करें तो Suzuki Gixxer SF 250 में 249 cc, सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। यह इंजन 26 bhp का पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का इंजन काफी दमदार बताया जा रहा है लेकिन इसका पता तो इसकी टेस्टिंग के दौरान ही पता चल सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।