स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद खास ऑफर लेकर आया है जिसमें आप जीत सकते हैं हुंडई की नई सेंट्रो। और इस बात की जानकारी SBI ने ट्वीट के जरिये बताई है। दरअसल ग्राहकों को Yono ऐप डाउनलोड करके हुंडई की Venue बुक करनी होगी जिसके बाद उसे मौका मिलेगा हुंडई की सेंट्रो जितने का। इसके अलावा ग्राहकों को आकर्षक ऑटो लोन किफायती ब्याज दर में मिलेगा। यह ऑफर 30 जून 2019 तक के लिए ही अप्लाई होगा।
{"_id":"5ce28deabdec2207014a0ff5","slug":"sbi-offer-book-the-hyundai-venue-on-yono-app-and-get-a-chance-to-win-a-hyundai-santro","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hyundai Santro जितने का आखिरी मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Santro जितने का आखिरी मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Mon, 20 May 2019 04:57 PM IST
विज्ञापन
SBI OFFERS
- फोटो : google
Trending Videos
आप ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
hyundai venue look
ग्राहकों को सबसे पहले अपने फ़ोन में Yono एप डाउनलोड करनी होगी, उसके बाद इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको SBI की इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े पासवर्ड और रिफरल कोड डालना होगा। इसके बाद आप हुंडई Venue को बुक कर सकते हैं। वही अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी डिटेल्स नहीं है तो भी आप इस ऑफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप डाउनलोड करने के बाद अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स एप में फिल करनी होगी । इसके बाद कार बुक करने पर आपको हुंडई Santro जीतने का मौक मिल सकता है।
Get the first made in India connected SUV! Book the Hyundai VENUE on #YONOSBI and stand a chance to win a Hyundai Santro. Download: https://t.co/yjDSsjkoWj#SBI #StateBankofIndia #YONOSBI #AutoMall #Hyundai #HyundaiVenue #AutoLoan #CarLoan #Offer #Deal #Discount pic.twitter.com/Kp49bR37oH
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 15, 2019
विज्ञापन
विज्ञापन
हुंडई की Venue 21 मई को होगी लांच
Hyundai Venue
भारत में हुंडई नई Venue को 21 मई को लांच करने जा रही है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह कंपनी की पहली कनेक्टेड कार होगी, जिसमें इंडिया स्पेसिफिक 10 फीचर दिए गए हैं। जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसके 10 फीचर्स खासतौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं इस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी में AI आधारित वॉयस कमांड, लोकेशन ट्रैक सर्विस, इंजन, सेफ्टी, और कई तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे। नई Venue अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आकर्षक नजर आ आती है।