{"_id":"5ce2583dbdec22070b2738d7","slug":"hyundai-venue-all-details-leaked-launching-on-21-may-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लांच से ठीक पहले Hyundai Venue की सभी डिटेल्स हो गईं लीक, जनाने के लिए क्लिक करें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
लांच से ठीक पहले Hyundai Venue की सभी डिटेल्स हो गईं लीक, जनाने के लिए क्लिक करें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Mon, 20 May 2019 01:13 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
hyundai venue look
Link Copied
हुंडई मोटर इंडिया कल यानी 21 मई को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को लांच करने जा रही है। दिल्ली में एक इवेंट के दौरान कंपनी नए मॉडल को लांच करेगी। नई Venue को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं। इतना ही नहीं इस गाड़ी की कीमतें भी लीक हो चुकी हैं। आइये जानते हैं इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की सभी जानकारियां
Trending Videos
कीमत और वेरिएंट
2 of 4
Hyundai venue cabin
नई Venue का सीधा मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 से होगा। Venue की कीमतें लीक हो चुकी हैं, जिसके अनुसार यह कार 3 मॉडल्स में आयेगी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Venue के सबसे महंगे वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.65 लाख से शुरू होगी। इस वेरियंट में 1.0 लीटर का GDI टर्बो SX+ पेट्रोल इंजन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं वेन्यू के टॉप डीजल वेरियंट, जिसमें 1.4 लीटर SX (O) की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। जबकि 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 224 एनएम का टॉर्क देगा। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर SX (O) की एक्स-शोरूम कीमत 10.09 लाख रुपये होगी। वहीं वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। हालांकि इसकी कीमत कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। माना जा रहा है कि यह सबसे सस्ता मॉडल होगा, ताकि टाटा नेक्सन, पोर्ड इकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 से मुकाबला किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुकिंग 2000 के पार
3 of 4
hyundai venue rear look
वहीं हुंडई ने Venue के लिए 2 मई से आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक Venue को एक ही दिन में 2000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
हुंडई की पहली कनेक्टेड SUV
4 of 4
Hyundai Venue
हुंडई Venue इस सेगमेंट में पहली कनेक्टेड कार होगी, जिसमें इंडिया स्पेसिफिक 10 फीचर दिए गए हैं। जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसके 10 फीचर्स खासतौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं इस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी में AI आधारित वॉयस कमांड, लोकेशन ट्रैक सर्विस, इंजन, सेफ्टी, और कई तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे। नई Venue अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आकर्षक नजर आ आती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।