सब्सक्राइब करें

लांच से ठीक पहले Hyundai Venue की सभी डिटेल्स हो गईं लीक, जनाने के लिए क्लिक करें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Mon, 20 May 2019 01:13 PM IST
विज्ञापन
Hyundai Venue all details leaked launching on 21 may 2019
hyundai venue look

हुंडई मोटर इंडिया कल यानी 21 मई को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को लांच करने जा रही है। दिल्ली में एक इवेंट के दौरान कंपनी नए मॉडल को लांच करेगी। नई Venue को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं। इतना ही नहीं इस गाड़ी की कीमतें भी लीक हो चुकी हैं। आइये जानते हैं इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की सभी जानकारियां   

Trending Videos

कीमत और वेरिएंट

Hyundai Venue all details leaked launching on 21 may 2019
Hyundai venue cabin

नई Venue का सीधा मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 से होगा। Venue की कीमतें लीक हो चुकी हैं, जिसके अनुसार यह कार 3 मॉडल्स में आयेगी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Venue के सबसे महंगे वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.65 लाख से शुरू होगी। इस वेरियंट में 1.0 लीटर का GDI टर्बो SX+ पेट्रोल इंजन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं वेन्यू के टॉप डीजल वेरियंट, जिसमें 1.4 लीटर SX (O)  की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। जबकि 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 224 एनएम का टॉर्क देगा। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर SX (O) की एक्स-शोरूम कीमत 10.09 लाख रुपये होगी। वहीं वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। हालांकि इसकी कीमत कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। माना जा रहा है कि यह सबसे सस्ता मॉडल होगा, ताकि टाटा नेक्सन, पोर्ड इकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी 300 से मुकाबला किया जा सके।   

विज्ञापन
विज्ञापन

बुकिंग 2000 के पार

Hyundai Venue all details leaked launching on 21 may 2019
hyundai venue rear look
वहीं हुंडई ने Venue के लिए 2 मई से आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक Venue को एक ही दिन में 2000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
 

हुंडई की पहली कनेक्टेड SUV

Hyundai Venue all details leaked launching on 21 may 2019
Hyundai Venue
हुंडई Venue इस सेगमेंट में पहली कनेक्टेड कार होगी, जिसमें इंडिया स्पेसिफिक 10 फीचर दिए गए हैं। जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसके 10 फीचर्स खासतौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं इस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी में AI आधारित वॉयस कमांड, लोकेशन ट्रैक सर्विस, इंजन, सेफ्टी, और कई तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे। नई Venue अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आकर्षक नजर आ आती है।  
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed