2020 Hyundai i20 vs Tata Altroz: कौन है प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बादशाह, खरीदने से पहले पढ़ें दोनों कारों का बेस्ट कंपैरिजन
स्पेस
| i20 | Altroz | |
| लंबाई | 3,995 एमएम | 3,990 एमएम |
| चौड़ाई | 1,775 एमएम | 1,755 एमएम |
| ऊंचाई | 1,505 एमएम | 1,523 एमएम |
| व्हीलबेस | 2,580 एमएम | 2,501 एमएम |
| बूट स्पेस | 311-लीटर | 345-लीटर |
- नई ह्यूंदै i20 की लंबाई टाटा अल्ट्रोज से पांच एमएम ज्यादा है
- जबकि i20 की चौड़ाई 20 एमएम ज्यादा है
- वहीं ऊंचाई के मामले में अल्ट्रोज बाजी मारती है।
- व्हीलबेस आई20 का ज्यादा है।
- बूटस्पेस की बात करें तो अल्ट्रोज में 345 लीटर का स्पेस मिलता है।
किसमें हैं सबसे ज्यादा फीचर
ह्यूंदै i20
नई पीढ़ी की ह्यूंदै i20 के स्पोर्ट्ज वैरियंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एस्टा और एस्टा (ओ) ट्रिम्स में 10.25 इंच की यूनिट मिलती है। इसके अलावा 50 कनेक्टेड फीचर्स के साथ ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट, क्रूज कंट्रोल, एयर क्वॉलिटी इंडीकेटर के साथ ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, रिअर एसी वेंट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ब्लू एंबियट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जंग पैड, पडल लैंप, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रिअरव्यू मिरर, एयर प्यूरीफायर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिलता है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज में 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को स्पोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने 6.6 लाख रुपये की कीमत में XM+ वैरियंट को 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा अल्ट्रोज में मीडिया और नेविगेशन मिररिंग सिस्टम के साथ 7-इंच की टीएफटी कलर एमआईडी (मल्टी इन्फॉरमेशन डिस्प्ले), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हारमन साउंड सिस्टम, हाथ में पहनी जा सकने वाली वियरेबल की जैसे फीचर मिलते हैं।
सेफ्टी सिस्टम
ह्यूंदै i20
नई ह्यूंदै आई20 में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं टॉप एंड वैरियंट में 6-एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिअर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
टाटा अल्ट्रोज
वहीं अल्ट्रोज की बात करें, तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं सबसे खास बात यह है कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अल्ट्रोज अकेली ऐसी गाड़ी है, जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार मिल चुके हैं।
किसमें है दमदार पेट्रोल इंजन
| इंजन | गियरबॉक्स | पावर | टॉर्क | |
| i20 Kappa | 1.2-लीटर | 5-मैनुअल ट्रांसमिशन/IVT | 82 बीएचपी/ 87 बीएचपी | 115 एनएम |
| i20 Turbo | 1.0-लीटर | आईएमटी/ 7- ड़ीसीटी | 119 बीएचपी | 172 एनएम |
| Altroz | 1.2-लीटर | 5-मैनुअल ट्रांसमिशन | 85 बीएचपी | 113 एनएम |
- टाटा अल्ट्रोज में कंपनी ने अभी तक टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं दिया है, जबकि आई20 दमदार टर्बो इंजन के साथ आती है।
- वहीं अल्ट्रोज में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है।
- ह्यूंदै आई20 में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इंटेलिजेंट वैरियेबल ट्रांसमिशन (आईवीटी) के साथ आता है। हालांकि यह इंजन अल्ट्रोज के मुकाबले कम पावरफुल है।