त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और कंपनियां पूरे सालभर इस मौके का इंतजार करती हैं, वहीं ग्राहक भी बड़ी खरीदारी के लिए इन त्योहारों को ही प्राथमिकता देते हैं। खासकर कारों को लेकर तो यही आम धारणा है। अक्तूबर में नवरात्र-दशहरा पर इसका असर भी देखने को मिला और ऑटो कंपनियों ने पहले के मुकाबले अच्छी बिक्री की। इसकी वजह भी है, क्योंकि उन्हें इस दौरान अच्छी डील्स मिल जाती हैं। वहीं कुछ लोग दिसंबर का इंतजार करते हैं, जब ऑटो कंपनियां स्टॉक खत्म करने के लिए एक से बढ़ कर एक जबरदस्त ऑफर्स पेश करती हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कार या बाइक की खरीदारी के लिए ये त्योहार बेहतर हैं या दिसंबर का इंतजार करने में समझदारी है...
कब खरीदें नई कार या बाइक: डील्स वाली दिवाली या सर्द दिसंबर है बेहतर, पढ़ें ये खास खबर
दीपावली यानी डील वाली खरीदारी
हालांकि गाड़ी कभी भी खऱीदी जा सकती है बर्शते जेब में पैसे हों। लेकिन अगर आप कोई खास मॉडल की गाड़ी खरीदने की लंबे वक्त से सोच रहे हैं, और आपको लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गाड़ी खरीदना जरूरी हो गया है, तो कतई इंतजार न करें। अगर गाड़ी खरीदने के लिए दिवाली के ऑफर्स का इंतजार है, तो मारुति या ह्यूंदै की गाड़ी खरीदने का सपना छोड ही दीजिए। क्योंकि इन कंपनियों के कारों पर डिस्काउंट न के बराबर होते हैं। हालांकि ये छूट तो देती हैं, लेकिन उन मॉडल्स पर जो कम बिकते हैं। इन्हें तो आप थोड़ा सा मोलभाव करके पूरे साल में कभी भी खरीद सकते हैं। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी हैचबैक कारों पर डिस्काउंट तो दूर की बात है, क्योंकि कंपनियों का सेल्स टारगेट तो इन्हीं कारों की बिक्री से ही पूरा हो जाता है।
तो कब खरीदें नई गाड़ी
अगर आप गाड़ी खरीदरी के लिए थोड़ा सा सब्र रख सकते हैं, तो दिसंबर तक का इंतजार कर लीजिए। क्योंकि यह वक्त होता है जब डीलर्स के साथ कंपनियों को सालभर की इनवेंट्री क्लीयर कर फ्रेश स्टॉक रखना होता है। आमतौर पर लोगों की सोच होती है कि पुराने बैच की गाड़ी खरीदने से बेहतर है नए साल में नए बैच की गाड़ी खरीदी जाए। डीलर से थोड़ा सा मोलभाव करके कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट, एसेसरीज, अतिरिक्त वारंटी या रोड साइड असिस्टेंस पैकेज मांग सकते हैं। हालांकि इसके लिए ये भी ध्यान रखें कि जिन गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड लंबा है उन पर तो डिस्काउंट की बात ही भूल जाइए। लेकिन जिन मॉडल्स के डीलर्स के पास स्टॉक उपलब्ध है, इन पर कुछ बात बन सकती है।
दिसंबर में गाड़ी खरीदने से रीसेल वैल्यू पर पड़ता है असर?
ये सवाल लोगों के दिमाग में अकसर घूमता है कि दिसंबर में वाहन खरीदने से क्या गाड़ी की रीसेल वैल्यू पर कोई फर्क पड़ता है। इस सवाल का जवाब है कि अगर आप कम से कम पांच साल के लिए गाड़ी खरीद रहे हैं, तो ककार की रीसेल वैल्यू पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। पहले तीन सालों में गाड़ी की कीमत सबसे ज्यादा घटती है, लेकिन इसके बाद कोई खास फर्क नहीं पड़ा, दूसरी फैक्टर भी इसमें काउंट होते हैं। लेकिन ये बात भी ध्यान रखनी चाहिए अगर तीन साल में ही गाड़ी बेचते हैं तो आप खर्च की लागत शायद ही निकाल पाएं।
क्या दीपावली या दिसंबर की बजाय नए साल पर कार लेना है बेहतर?
अगर आप तीन साल के भीतर ही कार बेच देते हैं, तो शायद ये आपके लिए काम करे। लेकिन इतनी जल्दी गाड़ी बेचना फायदे का सौदा नहीं है। इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि जनवरी में कंपनियां वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करती हैं। हो सकता है जब आप कार खरीदने जाएं तो तो पहले के मुकाबले आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़े। वहीं संभव है कि फ्री एसेसरीज भी न मिल पाएं।
कुल मिला कर दिसंबर में आपको बाकी त्योहारों से ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर लंबे वक्त के लिए कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप कम बिकने वाले मॉडल्स की तरफ भी जा सकते हैं।