{"_id":"61ade047ad7e282904203d91","slug":"2021-tiguan-facelift-launch-date-in-india-vw-tiguan-2021-facelift-release-date-vw-tiguan-2021-facelift-price","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Volkswagen Tiguan 2021: मंगलवार को लॉन्च होगी नई अपडेटेड टिगुआन एसयूवी, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen Tiguan 2021: मंगलवार को लॉन्च होगी नई अपडेटेड टिगुआन एसयूवी, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 06 Dec 2021 03:34 PM IST
सार
Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) मंगलवार 7 दिसंबर 2021 को अपनी अपडेटेड Tiguan (टिगुआन) एसयूवी की कीमतों का एलान करने वाली है।
विज्ञापन
2021 Volkswagen Tiguan Facelift
- फोटो : Volkswagen
Volkswagen India (फॉक्सवैगन इंडिया) मंगलवार 7 दिसंबर 2021 को अपनी अपडेटेड Tiguan (टिगुआन) एसयूवी की कीमतों का एलान करने वाली है। कंपनी के औरंगाबाद प्लांट में नए मॉडल का प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है। बताया जा रहा है कि नई 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट में "एक शार्प डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस, सुरक्षा और रोमांचक नए एसिस्टेंस फीचर्स दिए गए हैं।" नया 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट, जिसे ब्रांड के विश्व स्तर पर प्रसिद्ध एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है, में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे।
Trending Videos
Volkswagen Tiguan 2021 Production Begins
- फोटो : Volkswagen
इंजन और पावर
Tiguan फेसलिफ्ट में एक नया 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 190 PS का अधिकतम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है। एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रूप में मिलेगा। जबकि 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
Tiguan फेसलिफ्ट में एक नया 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 190 PS का अधिकतम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है। एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रूप में मिलेगा। जबकि 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
2021 Volkswagen Tiguan Facelift
- फोटो : Volkswagen
लुक और डिजाइन
अपडेट मॉडल में रीडिजाइन किए गए नए फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और नए फ्रंट बंपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के पिछले हिस्से में VW की बैजिंग के नीचे 'TIGUAN' लिखा हुआ है। एसयूवी को पावर लिफ्टगेट के लिए एक अपडेटेड हैंड्स फ्री इजी ओपन और क्लोज का फीचर भी मिलता है।
अपडेट मॉडल में रीडिजाइन किए गए नए फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और नए फ्रंट बंपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के पिछले हिस्से में VW की बैजिंग के नीचे 'TIGUAN' लिखा हुआ है। एसयूवी को पावर लिफ्टगेट के लिए एक अपडेटेड हैंड्स फ्री इजी ओपन और क्लोज का फीचर भी मिलता है।
Volkswagen Tiguan 2021
- फोटो : Volkswagen
एडवांस्ड फीचर्स
2021 Volkswagen Tiguan में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नए स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा क्लाइमेट्रॉनिक ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए एक टच मॉड्यूल और हीटेट फ्रंट सीट्स, रियर विंडो डिफ्रॉस्ट जैसे काम और एसी मेन्यू खोलने के लिए टच बटन के साथ आएगी। एसयूवी में एक नया मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जो वॉयस कंट्रोल, मल्टी-फोन पेयरिंग और वायरलेस एप-कनेक्ट की सुविधा देता है। इसमें फॉक्सवैगन डिजिटल कॉकपिट और 15-कलर वाला एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है। इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम मिलने की संभावना है।
2021 Volkswagen Tiguan में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नए स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा क्लाइमेट्रॉनिक ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए एक टच मॉड्यूल और हीटेट फ्रंट सीट्स, रियर विंडो डिफ्रॉस्ट जैसे काम और एसी मेन्यू खोलने के लिए टच बटन के साथ आएगी। एसयूवी में एक नया मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जो वॉयस कंट्रोल, मल्टी-फोन पेयरिंग और वायरलेस एप-कनेक्ट की सुविधा देता है। इसमें फॉक्सवैगन डिजिटल कॉकपिट और 15-कलर वाला एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है। इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम मिलने की संभावना है।
विज्ञापन
Volkswagen Tiguan 2021
- फोटो : Volkswagen
कीमत और मुकाबला
अपडेटेड टिगुआन ने साल 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। अब एसयूवी भारतीय शोरूम में आने के लिए तैयार है। नई Tiguan facelift की आधिकारिक कीमतों का खुलासा मंगलवार 7 दिसंबर को किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नए 2022 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है। भारत में लॉन्चिंग के बाद प्रीमियम एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला Jeep Compass (जीप कंपास), Hyundai Tucson (ह्यूंदै ट्यूशॉ) और Citroen C5 AirCross (सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस) जैसी कारों से होगा।
अपडेटेड टिगुआन ने साल 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था। अब एसयूवी भारतीय शोरूम में आने के लिए तैयार है। नई Tiguan facelift की आधिकारिक कीमतों का खुलासा मंगलवार 7 दिसंबर को किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नए 2022 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है। भारत में लॉन्चिंग के बाद प्रीमियम एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला Jeep Compass (जीप कंपास), Hyundai Tucson (ह्यूंदै ट्यूशॉ) और Citroen C5 AirCross (सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस) जैसी कारों से होगा।