{"_id":"680f6dde7b8277d74604958d","slug":"2025-byd-seal-electric-car-electric-sedan-launched-in-india-know-range-price-features-specifications-2025-04-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2025 BYD Seal: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार, जानें रेंज, कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 BYD Seal: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक कार, जानें रेंज, कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 28 Apr 2025 05:30 PM IST
सार
BYD (बीवाईडी) ने अपनी नई 2025 Seal इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2025 मॉडल के साथ कुछ नए अपडेट्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें पावर सनशेड, सिल्वर प्लेटेड डिमिंग कैनोपी और बड़ा कंप्रेसर वाला नया एयर कंडीशनिंग सिस्टम शामिल है।
विज्ञापन
2025 BYD Seal
- फोटो : Amar Sharma
BYD (बीवाईडी) ने अपनी नई 2025 Seal इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 41 लाख रखी गई है, जो कि डायनामिक (RWD) वेरिएंट के लिए है। वहीं, प्रीमियम (RWD) वेरिएंट की कीमत करीब 46 लाख और परफॉर्मेंस (AWD) वेरिएंट की कीमत करीब 53 लाख तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। दिलचस्प बात ये है कि बेस वेरिएंट की कीमत लगभग पुराने मॉडल जितनी ही रखी गई है। लेकिन प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमतों में करीब 15,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
Trending Videos
2025 BYD Seal
- फोटो : Amar Sharma
पिछले साल बीवाईडी ने भारत में सील की 1,300 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी। अब 2025 मॉडल के साथ कुछ नए अपडेट्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें पावर सनशेड, सिल्वर प्लेटेड डिमिंग कैनोपी और बड़ा कंप्रेसर वाला नया एयर कंडीशनिंग सिस्टम शामिल है। इसके साथ ही एक एडवांस्ड एयर प्यूरीफिकेशन मॉड्यूल भी लगाया गया है, जो केबिन के अंदर की हवा को और शुद्ध बनाएगा।
यह भी पढ़ें - Mahindra Thar: महिंद्रा थार के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद, जानें क्या बदला
यह भी पढ़ें - Mahindra Thar: महिंद्रा थार के कुछ वेरिएंट्स हुए बंद, जानें क्या बदला
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 BYD Seal
- फोटो : Amar Sharma
नई फीचर्स से लैस 2025 BYD Seal
2025 Seal के प्रीमियम वेरिएंट में अब फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) लगाए गए हैं, जिससे राइड क्वालिटी और भी स्मूथ हो गई है। वहीं, परफॉर्मेंस वेरिएंट में DiSus-C इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम दिया गया है, जो गाड़ी के हैंडलिंग और आराम को बेहतर बनाता है। अब वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं। इसके अलावा, नया साउंड वेव फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो गाड़ी के अंदर का म्यूजिक एक्सपीरियंस और शानदार बनाता है।
यह भी पढ़ें - Self-Driving Cars: सेल्फ-ड्राइविंग कार अब कोई आश्चर्य की बात नहीं, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा
2025 Seal के प्रीमियम वेरिएंट में अब फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) लगाए गए हैं, जिससे राइड क्वालिटी और भी स्मूथ हो गई है। वहीं, परफॉर्मेंस वेरिएंट में DiSus-C इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम दिया गया है, जो गाड़ी के हैंडलिंग और आराम को बेहतर बनाता है। अब वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं। इसके अलावा, नया साउंड वेव फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो गाड़ी के अंदर का म्यूजिक एक्सपीरियंस और शानदार बनाता है।
यह भी पढ़ें - Self-Driving Cars: सेल्फ-ड्राइविंग कार अब कोई आश्चर्य की बात नहीं, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा
2025 BYD Seal
- फोटो : BYD
2025 BYD Seal: पावर, बैटरी और रेंज
बेस डायनामिक वेरिएंट में 61.44 kWh की बैटरी दी गई है और यह रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप के साथ आता है। इसमें 201 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर करीब 510 किलोमीटर तक चल सकता है।
यह भी पढ़ें - Car Theft: चोरी हुई अपनी ही कार को ₹22 लाख में फिर से खरीद बैठा ब्रिटिश शख्स, जानें पूरा वाकया
बेस डायनामिक वेरिएंट में 61.44 kWh की बैटरी दी गई है और यह रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप के साथ आता है। इसमें 201 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर करीब 510 किलोमीटर तक चल सकता है।
यह भी पढ़ें - Car Theft: चोरी हुई अपनी ही कार को ₹22 लाख में फिर से खरीद बैठा ब्रिटिश शख्स, जानें पूरा वाकया
विज्ञापन
2025 BYD Seal
- फोटो : BYD
वहीं, प्रीमियम वेरिएंट में 82.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसमें भी रियर-व्हील ड्राइव सेटअप है। यह वेरिएंट 308 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है और तीनों वेरिएंट्स में सबसे ज्यादा, यानी लगभग 650 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें- Shanghai Auto Show: शंघाई ऑटो शो में पेश हुई Porsche 911 Spirit 70, सत्तर के दशक को दिया खास ट्रिब्यूट
यह भी पढ़ें- Shanghai Auto Show: शंघाई ऑटो शो में पेश हुई Porsche 911 Spirit 70, सत्तर के दशक को दिया खास ट्रिब्यूट