सब्सक्राइब करें

2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder: 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हुई लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 07 Apr 2025 04:43 PM IST
सार

Toyota (टोयोटा) ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) के 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, साथ ही कुछ टेक्निकल बदलाव भी किए गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा स्मार्ट और कंफर्टेबल बनाते हैं।

विज्ञापन
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
Toyota (टोयोटा) ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) के 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, साथ ही कुछ टेक्निकल बदलाव भी किए गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा स्मार्ट और कंफर्टेबल बनाते हैं। नई कीमत की बात करें तो अब यह एसयूवी अब करीब 11.34 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पहले 11.14 लाख रुपये थी। हल्की सी कीमत बढ़ी है, लेकिन जो अपग्रेड्स मिले हैं, वे इस बढ़ोत्तरी को वाजिब बनाते हैं।


यह भी पढ़ें - Hyundai Exter Hy-CNG Duo: ह्यूंदै ने एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ का सबसे किफायती वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Trending Videos
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
फीचर्स में बड़ा बदलाव
टोयोटा ने हाइराइडर के टॉप वेरिएंट्स में 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल की हैं, जो गर्म मौसम और लंबी यात्राओं में कमाल का आराम देती हैं। इसके अलावा अब इसमें पीछे के दरवाजों में सनशेड दिए गए हैं, जिससे पिछली सीट पर बैठने वालों को सीधी धूप से राहत मिलती है। साथ ही अब एम्बिएंट लाइटिंग, टाइप-C USB फास्ट चार्जिंग पोर्ट (15W), और LED रीडिंग और स्पॉट लाइट्स जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो गाड़ी के अंदरूनी हिस्से को और भी प्रीमियम बनाते हैं। 

यह भी पढ़ें - Car Tyres: गर्मी में कार के टायर फटने की है चिंता? इन सुरक्षा टिप्स से सफर बनाएं सुरक्षित
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
ज्यादा सुरक्षित बनी 2025 हाइराइडर
2025 के मॉडल में सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। अब सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, जो पहले सिर्फ कुछ वर्जन तक सीमित थे। साथ ही, कुछ ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में अब इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) भी दिया गया है, जो पार्किंग को और भी आसान और सुरक्षित बनाता है। इसके अलावा, गाड़ी की स्ट्रक्चरल सेफ्टी को बेहतर बनाया गया है ताकि एक्सीडेंट की स्थिति में ज्यादा सुरक्षा मिले। 

यह भी पढ़ें - Second Hand Car: सेकंड हैंड कार कैसे खरीदें? खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
हाइराइडर के कुछ वेरिएंट्स में अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलेगा, जिससे आप ड्राइविंग के दौरान टायर की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ ट्रिम्स में अब इन-केबिन एयर क्वालिटी लेवल डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट में बहुत कम गाड़ियों में देखने को मिलता है। स्पीडोमीटर को अब और ज्यादा पढ़ने योग्य बनाया गया है, जिससे ड्राइव के दौरान जानकारी लेना आसान हो गया है। इसके अलावा कुछ वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन भी आए हैं, जो गाड़ी को एक नया लुक देते हैं।

यह भी पढ़ें - Upcoming Two-Wheelers: अप्रैल में लॉन्च होने वाले दमदार टू-व्हीलर, क्या हैं इनमें खास?
विज्ञापन
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder - फोटो : Toyota
इंजन पावर और गियरबॉक्स
अगर हम इंजन और तकनीकी बात करें, तो यहां बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नई हाइराइडर में पहले की तरह 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG और हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आता है। पेट्रोल और CNG वर्जन 87 bhp से लेकर 102 bhp तक की पावर और 121 Nm से 136.8 Nm तक का टॉर्क देते हैं। इन वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। हाइब्रिड मॉडल में e-Drive ट्रांसमिशन यूनिट दी गई है, जो 91 bhp की पावर और 141 Nm तक का टॉर्क देती है।

यह भी पढ़ें - BMW Motorrad: बीएमडब्ल्यू ने भारत में बंद की अपनी सबसे किफायती बाइक्स G 310 R और G 310 GS, जानें वजह
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed