सब्सक्राइब करें

न्यू कार ट्रेंड: इन टॉप 'छोटी' SUV में मिलता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, कीमत 10 लाख रुपये से कम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 24 Mar 2021 12:37 PM IST
विज्ञापन
AMT and CVT SUV trend: India's Top Subcompact SUV comes with automatic gearbox transmission under Rs 10 Lakh
SubCompact automatic SUV - फोटो : For Refernce Only

इन दिनों ऑटो सेक्टर में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का जलवा है। ग्राहक भी इसी सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2021 तक इस सेगमेंट में 95 फीसदी ग्रोथ हासिल की है। वहीं सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है। वहीं मैनुअल मॉडल्स के मुकाबले ऑटोमैटिक मॉडल्स की ज्यादा मांग है। हम आपको बता रहे हैं 10 लाख से कम एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली टॉप सबकॉम्पैक्ट एसयूवी...

Trending Videos
AMT and CVT SUV trend: India's Top Subcompact SUV comes with automatic gearbox transmission under Rs 10 Lakh
Renault Kiger - फोटो : Renault

रेनो काइगर

कीमत- 6.59 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये तक

काइगर इसी साल फरवरी में लॉन्च हुई थी, यह चार ट्रिम, चार इंजन और कई गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है। इसका 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन 72 बीएचपी की पावर देता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 5-स्पीड सीवीटी (केवल टर्बो में) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

  • इसके एएमटी RxL, RxT और RxZ वैरियंट्स की कीमत 6.59 लाख, 7.05 लाख और 8 लाख रुपये है।
  • RxT सीवीटी टर्बो पेट्रोल की कीमत 8.60 लाख रुपये है, वहीं टॉप RxZ टर्बो पेट्रोल सीवीटी की कीमत 9.55 लाख रुपये है।
  • जल्दी करें, कंपनी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
AMT and CVT SUV trend: India's Top Subcompact SUV comes with automatic gearbox transmission under Rs 10 Lakh
Nissan Magnite - फोटो : Nissan

निसान मैगनाइट

कीमत- 8.19 लाख रुपये से 9.75 लाख रुपये तक

निसान मैगनाइट को पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया गया था। मैगनाइट और काइगर में एक ही इंजन दिया गया है। निसान मैगनाइट दो इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में आती है, जो क्रमशः 72 बीएचपी और 100 बीएचपी की पावर देता है। इसमें एएमटी गियरबॉक्स नहीं मिलता है, मैनुअल के अलावा केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है, जो टर्बो पेट्रोल इंजन में आता है।

  • मैगनाइट  XL CVT, XV CVT, XV प्रीमियम CVT और XV प्रीमियम (O) CVT की कीमत 8.19 लाख, 8.88 लाख रुपये, 9.75 लाख रुपये है।     
  • निसान भी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है।
AMT and CVT SUV trend: India's Top Subcompact SUV comes with automatic gearbox transmission under Rs 10 Lakh
Tata Nexon 2020 Facelift - फोटो : Tata Motors

टाटा नेक्सन

कीमत- 8.59 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये तक   

टाटा नेक्सन इस सेगमेंट की 5-स्टार रेटिंग वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। नेक्सन पांच ट्रिम्स XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+ (O) में आती है। टाटा नेक्सन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन आता है, जो क्रमशः 110 बीएचपी की पावर और 170 एनएम और 260 एनएम का टॉर्क देता है।

  • नेक्सन के ऑटोमैटिक वैरियंट्स XMA पेट्रोल, XMA S पेट्रोल और XMA डीजल की कीमत 8.59 लाख रुपये, 9.11 लाख रुपये और 9.92 लाख रुपये है।
विज्ञापन
AMT and CVT SUV trend: India's Top Subcompact SUV comes with automatic gearbox transmission under Rs 10 Lakh
Hyundai Venue - फोटो : Amar Ujala

ह्यूंदै वेन्यू (एस टर्बो)

कीमत- 9.68 लाख रुपये

ह्यूंदै वेन्यू 19 वैरियंट्स में आती है, जिनमें 6 डीजल और 13 पेट्रोल के हैं। वहीं इसमें 3 इंजन ऑप्शन 1.0 टर्बो पेट्रोल (120 बीएचपी/172एनएम), 1.2 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल (83 बीएचपी/115एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (90 बीएचपी/220एनएम) में आती है। टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल, iMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

  • वेन्यू S टर्बो डीसीटी पेट्रोल वैरियंट की कीमत 9.68 लाख रुपये है
  • SX+ टर्बो डीसीटी और SX+ स्पोर्ट डीसीटी वैरियंट्स की कीमत 11.49 लाख रुपये और 11.66 लाख रुपये है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed