इन दिनों ऑटो सेक्टर में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का जलवा है। ग्राहक भी इसी सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2021 तक इस सेगमेंट में 95 फीसदी ग्रोथ हासिल की है। वहीं सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है। वहीं मैनुअल मॉडल्स के मुकाबले ऑटोमैटिक मॉडल्स की ज्यादा मांग है। हम आपको बता रहे हैं 10 लाख से कम एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली टॉप सबकॉम्पैक्ट एसयूवी...
न्यू कार ट्रेंड: इन टॉप 'छोटी' SUV में मिलता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, कीमत 10 लाख रुपये से कम
रेनो काइगर
कीमत- 6.59 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये तक
काइगर इसी साल फरवरी में लॉन्च हुई थी, यह चार ट्रिम, चार इंजन और कई गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है। इसका 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन 72 बीएचपी की पावर देता है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 5-स्पीड सीवीटी (केवल टर्बो में) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
- इसके एएमटी RxL, RxT और RxZ वैरियंट्स की कीमत 6.59 लाख, 7.05 लाख और 8 लाख रुपये है।
- RxT सीवीटी टर्बो पेट्रोल की कीमत 8.60 लाख रुपये है, वहीं टॉप RxZ टर्बो पेट्रोल सीवीटी की कीमत 9.55 लाख रुपये है।
- जल्दी करें, कंपनी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है।
निसान मैगनाइट
कीमत- 8.19 लाख रुपये से 9.75 लाख रुपये तक
निसान मैगनाइट को पिछले साल के आखिर में लॉन्च किया गया था। मैगनाइट और काइगर में एक ही इंजन दिया गया है। निसान मैगनाइट दो इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में आती है, जो क्रमशः 72 बीएचपी और 100 बीएचपी की पावर देता है। इसमें एएमटी गियरबॉक्स नहीं मिलता है, मैनुअल के अलावा केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है, जो टर्बो पेट्रोल इंजन में आता है।
- मैगनाइट XL CVT, XV CVT, XV प्रीमियम CVT और XV प्रीमियम (O) CVT की कीमत 8.19 लाख, 8.88 लाख रुपये, 9.75 लाख रुपये है।
- निसान भी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी है।
टाटा नेक्सन
कीमत- 8.59 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये तक
टाटा नेक्सन इस सेगमेंट की 5-स्टार रेटिंग वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। नेक्सन पांच ट्रिम्स XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+ (O) में आती है। टाटा नेक्सन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन आता है, जो क्रमशः 110 बीएचपी की पावर और 170 एनएम और 260 एनएम का टॉर्क देता है।
- नेक्सन के ऑटोमैटिक वैरियंट्स XMA पेट्रोल, XMA S पेट्रोल और XMA डीजल की कीमत 8.59 लाख रुपये, 9.11 लाख रुपये और 9.92 लाख रुपये है।
ह्यूंदै वेन्यू (एस टर्बो)
कीमत- 9.68 लाख रुपये
ह्यूंदै वेन्यू 19 वैरियंट्स में आती है, जिनमें 6 डीजल और 13 पेट्रोल के हैं। वहीं इसमें 3 इंजन ऑप्शन 1.0 टर्बो पेट्रोल (120 बीएचपी/172एनएम), 1.2 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल (83 बीएचपी/115एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (90 बीएचपी/220एनएम) में आती है। टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल, iMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
- वेन्यू S टर्बो डीसीटी पेट्रोल वैरियंट की कीमत 9.68 लाख रुपये है
- SX+ टर्बो डीसीटी और SX+ स्पोर्ट डीसीटी वैरियंट्स की कीमत 11.49 लाख रुपये और 11.66 लाख रुपये है।