{"_id":"6059adae8ebc3ed82f3ce33a","slug":"jaguar-i-pace-launched-in-india-jaguar-i-pace-range-km-jaguar-i-pace-features-and-benefits-jaguar-i-pace-safety-features-jaguar-i-pace-specification-jlr-electric-car","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jaguar I-Pace लॉन्च: फुल चार्जिंग पर 480 किमी चलती है यह दमदार लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत और शानदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jaguar I-Pace लॉन्च: फुल चार्जिंग पर 480 किमी चलती है यह दमदार लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 23 Mar 2021 02:28 PM IST
विज्ञापन
Jaguar I-Pace Electric SUV
- फोटो : Jaguar
Jaguar Land Rover India (जगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने मंगलवार को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस) को लॉन्च कर दिया है। Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी) के बाद जगुआर आई-पेस दूसरी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे देश में लॉन्च किया गया है। यह जगुआर लैंड रोवर इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। जेएलआर इंडिया ने ई-एसयूवी Jaguar I-Pace की बुकिंग नवंबर 2020 से शुरू कर दी थी।
Trending Videos
Jaguar I-Pace
- फोटो : Jaguar
कई पुरस्कार जीत चुकी है कार
Jaguar I-Pace देश की प्रमुख ऑटो निर्माता Tata Motors (टाटा मोटर्स) के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) के फ्लैगशिप उत्पादों में से एक है। इस एसयूवी ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 2019 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड ग्रीन कार शामिल हैं। इसके अलावा, जगुआर आई-पेस पहली कार थी जिसने एक साथ तीनों विश्व कार खिताब जीते।
Jaguar I-Pace देश की प्रमुख ऑटो निर्माता Tata Motors (टाटा मोटर्स) के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) के फ्लैगशिप उत्पादों में से एक है। इस एसयूवी ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 2019 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड ग्रीन कार शामिल हैं। इसके अलावा, जगुआर आई-पेस पहली कार थी जिसने एक साथ तीनों विश्व कार खिताब जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jaguar I-Pace
- फोटो : Jaguar
दमदार बैटरी
Jaguar I-PACE में 90 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इसे 100KW फास्ट चार्जिंग यूनिट की मदद से सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं एक 7kWh AC वाल बॉक्स चार्जर बैटरी को फुल चार्ज करने में 10 घंटे का समय लेता है। जगुआर लैंड रोवर का दावा है कि फुल चार्जिंग में यह कार 480 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
Jaguar I-PACE में 90 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इसे 100KW फास्ट चार्जिंग यूनिट की मदद से सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं एक 7kWh AC वाल बॉक्स चार्जर बैटरी को फुल चार्ज करने में 10 घंटे का समय लेता है। जगुआर लैंड रोवर का दावा है कि फुल चार्जिंग में यह कार 480 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
Jaguar I Pace Electric SUV
- फोटो : JLR
पावर और स्पीड
Jaguar I-PACE में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह 395 bhp का पावर और 696 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इससे I-PACE सिर्फ 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम मिलता है।
Jaguar I-PACE में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह 395 bhp का पावर और 696 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इससे I-PACE सिर्फ 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम मिलता है।
विज्ञापन
Jaguar I Pace Electric SUV
- फोटो : JLR
आक्रामक डिजाइन
डिजाइन के लिहाज से, Jaguar I-Pace में जगुआर कार फैमिली के डिजाइन एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। इसमें एक सिग्नेचर जगुआर ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और आक्रामक दिखने वाले एयर इंटेक्स मिलते हैं। हेडलैंप्स में मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी मिलती है। इससे ड्राइवर को घनी ट्रैफिक में भी आसानी से दिखाई देगा। कार के रियर में एलईडी टेल लैंप और कूपे स्टाइल की रूफलाइन मिलता है जिससे कार का लुक काफी आक्रामक नजर आता है।
डिजाइन के लिहाज से, Jaguar I-Pace में जगुआर कार फैमिली के डिजाइन एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। इसमें एक सिग्नेचर जगुआर ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और आक्रामक दिखने वाले एयर इंटेक्स मिलते हैं। हेडलैंप्स में मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी मिलती है। इससे ड्राइवर को घनी ट्रैफिक में भी आसानी से दिखाई देगा। कार के रियर में एलईडी टेल लैंप और कूपे स्टाइल की रूफलाइन मिलता है जिससे कार का लुक काफी आक्रामक नजर आता है।