सब्सक्राइब करें

Apple CarPlay Ultra: जेम्स बॉन्ड की कार में एपल का जलवा, एस्टन मार्टिन में आया नया कारप्ले अल्ट्रा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 16 May 2025 03:46 PM IST
सार

एपल ने अपनी नई तकनीक CarPlay Ultra (कारप्ले अल्ट्रा) को बेहद स्टाइलिश अंदाज में लॉन्च किया है। इस समय यह फीचर सिर्फ नई Aston Martin (एस्टन मार्टिन) कारों में उपलब्ध है।

विज्ञापन
Apple launches CarPlay Ultra in Aston Martin vehicles Know Details
Apple CarPlay Ultra in Aston Martin Cars - फोटो : Aston Martin
एपल ने अपनी नई तकनीक CarPlay Ultra (कारप्ले अल्ट्रा) को बेहद स्टाइलिश अंदाज में लॉन्च किया है। इस समय यह फीचर सिर्फ नई Aston Martin (एस्टन मार्टिन) कारों में ही अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में इसे मौजूदा एस्टन मार्टिन मॉडल्स में भी एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए शामिल किया जाएगा। इसके अलावा दुनिया भर की कई अन्य कार कंपनियां, जैसे ह्यूंदै, किआ और जेनेसिस, भी इस तकनीक को अपनी कारों में लाने की तैयारी कर रही हैं। 


यह भी पढ़ें - SUV Under 15 Lakh: क्या आप एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? 15 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं ये पांच शानदार गाड़ियां
Trending Videos
Apple launches CarPlay Ultra in Aston Martin vehicles Know Details
Apple CarPlay Ultra in Aston Martin Cars - फोटो : Aston Martin
गौरतलब है कि एस्टन मार्टिन डीबी5 का नाम जेम्स बॉन्ड से जुड़ा है, यह कार "गोल्डफिंगर" और "थंडरबॉल" सहित इस फ्रैंचाइज की कई फिल्मों में दिखाई दी है। इन फिल्मों में दिखाई देने के कारण यह कार मशहूर हो गई है, जहां इसमें कई तरह के गैजेट से लैस किया जाता है।

एपल के वर्ल्डवाइड प्रोडक्ट मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट बॉब बोरचर्स ने कहा, "कारप्ले का नया वर्जन ड्राइवर को उनकी कार और आईफोन के बीच गहरा और सुरक्षित कनेक्शन देता है। जिससे वे ड्राइविंग के दौरान भी स्मार्ट तरीके से सब कुछ कंट्रोल कर सकते हैं। हमें गर्व है कि हम इसकी शुरुआत एस्टन मार्टिन के साथ कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें - Citroen C3 CNG: सिट्रोएन सी3 अब सीएनजी किट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और माइलेज
विज्ञापन
विज्ञापन
Apple launches CarPlay Ultra in Aston Martin vehicles Know Details
Apple CarPlay Ultra in Aston Martin Cars - फोटो : Aston Martin
अब कार की हर स्क्रीन पर मिलेगा आईफोन जैसा अनुभव
कारप्ले अल्ट्रा का सबसे खास फीचर है कि यह कार की सभी स्क्रीनों के लिए कंटेंट देता है, जैसे स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, तापमान मीटर, और भी बहुत कुछ। इससे पूरे ड्राइविंग एक्सपीरियंस में एक जैसी डिजाइन और फील मिलती है। ड्राइवर चाहें तो अपनी आईफोन की जानकारी जैसे मैप्स और म्यूजिक को देख सकते हैं। या फिर कार से जुड़ी जानकारी जैसे टायर प्रेशर और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - EV Charging: केरल में अब रात में ईवी चार्ज करना पड़ेगा महंगा, सरकार ने बनाए नए नियम
Apple launches CarPlay Ultra in Aston Martin vehicles Know Details
Apple CarPlay Ultra in Aston Martin Cars - फोटो : Aston Martin
इंफोटेनमेंट और कंट्रोल अब और भी आसान
कारप्ले अल्ट्रा के जरिए ड्राइवर अपनी कार के सारे जरूरी फंक्शन आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। चाहे टच स्क्रीन से हो, फिजिकल बटन से, या फिर सिरी की मदद से। इससे इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी कंट्रोल, और यहां तक कि कार के साउंड सिस्टम और परफॉर्मेंस सेटिंग्स भी कंट्रोल की जा सकती हैं। साथ ही इसमें आईफोन से जुड़े विजेट्स मिलते हैं, जो कार की स्क्रीन पर शानदार तरीके से फिट होते हैं और चलती गाड़ी में भी आसानी से पढ़े जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - India's First Hydrogen Truck: छत्तीसगढ़ में चला देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक, जानें इसकी खूबियां
विज्ञापन
Apple launches CarPlay Ultra in Aston Martin vehicles Know Details
Apple CarPlay Ultra in Aston Martin Cars - फोटो : Aston Martin
हर कार ब्रांड के लिए अलग, कस्टमाइजेबल अनुभव
एपल ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि कारप्ले अल्ट्रा को हर कार कंपनी अपनी जरूरत और डिजाइन थीम के मुताबिक कस्टमाइज कर सके। इसके लिए एपल और कार कंपनी के डिजाइनरों ने मिलकर यूनिक थीम्स तैयार की हैं। कारप्ले अल्ट्रा को यूजर्स अपनी पसंद के रंगों और वॉलपेपर्स के जरिए भी पर्सनलाइज कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - Made-in-India Cars: विदेशों में छा गईं भारत में बनी ये कारें, अपने ही देश में फीकी पड़ गई इनकी मांग, जानें डिटेल्स

एस्टन मार्टिन के सीईओ ने क्या कहा
एस्टन मार्टिन के सीईओ एड्रिन हॉलमार्क ने कहा, "एपल के साथ काम करके और कारप्ले अल्ट्रा को सबसे पहले लॉन्च करके हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारी ब्रांड की खासियत सिर्फ पावर और डिजाइन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम तकनीक में भी बेस्ट बनने के लिए काम कर रहे हैं।" 

यह भी पढ़ें - Trump Tariffs: ट्रंप की टैरिफ नीति से जापानी कार कंपनियों को अरबों का नुकसान, उठी रही हैं ये कदम
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed