{"_id":"5c618c92bdec227386331f57","slug":"audi-e-tron-electric-suv-launched-you-will-get-surprise-when-you-know-about-the-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Audi की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में साइड मिरर्स की जगह लगे हैं कैमरे, हैरान कर देंगे फीचर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Audi की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में साइड मिरर्स की जगह लगे हैं कैमरे, हैरान कर देंगे फीचर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Tue, 12 Feb 2019 11:18 AM IST
विज्ञापन
1 of 7
Audi E-tron launch
Link Copied
ऑडी की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन लॉन्च हो गई है। वहीं ऑडी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। Audi E-Tron में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो 405 बीएचपी की एक्सट्रीम पॉवर देती हैं। वहीं इसमें पहली बार वर्चुअल रिअर मिरर दिए गए हैं। वहीं यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की दूरी तय कर सकती है। जानते हैं Audi E-Tron के फीचरों के बारे में...
Trending Videos
408 बीएचपी और 664 एनएम टॉर्क
2 of 7
Audi E-tron launch india
ऑडी ई-ट्रॉन में दोनों एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दी हैं, जो 265 किलोवॉट या 355 की पॉवर देती हैं। फ्रंट में 125 किलोवॉट और पीछे की तरफ 140 किलोवॉट की मोटर दी गई है। वहीं बूस्ट मोड में पॉवर आउटपुट 300 किलोवॉट या 408 बीएचपी और 664 एनएम टॉर्क तक पहुंच जाता है। ई-ट्रॉन में पैसेंजर सीट्स के नीचे 36 मॉड्यूल्स में 432 सेल्स दिए हैं, जिनका वजन 699 किग्रा है और पॉवर कैपेसिटी 95 किलोवॉट ऑवर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज
3 of 7
Audi E-tron charging
ऑडी ई-ट्रॉन का बैटरी मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं ई-ट्रॉन पहली ऐसी कार है जो साइज में ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू7 के बीच की है। वहीं इसके अलग-अलग वैरियंट्स में 19, 20 और 21 इंच के प्लेटिनम लुक वाले व्हील्स दिए गए हैं।
5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड
4 of 7
Audi E-tron blue
टेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी ई-ट्रॉन सिंगल चार्ज पर 400 किमी की दूरी तय कर लेती है। वहीं इस एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 6.6 सेकेंड में हासिल कर लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। वहीं बूस्ट मोड में यह मात्र 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इसे 11 किलोवॉट का एसी (अल्टरनेट करंट) चार्जर और ऑप्शनल 22 किलोवॉट के चार्जर से रिचार्जिंग की जा सकती है।
विज्ञापन
पहली बार वर्चुअल रिअर व्यू मिरर
5 of 7
Audi E-tron side view mirror
ऑडी ई-ट्रॉन में ऑप्शनल वर्चुअल रिअर व्यू मिरर यानी ओआरवीएम आते हैं। जो पूरी दुनिया किसी कार में पहली बार पेश किए जाएंगे। हालांकि स्टैंडर्ड वैरियंट में रेगुलर विंग मिरर ही मिलेंगे, लेकिन कस्टमर्स चाहें तो इन्हें लगवा सकते हैं। इन मिरर्स में ए-पिलर पर कैमरा दिए गए हैं, जो अंडर डिस्प्ले स्क्रीन पर पीछे की इमेज को प्रोजेक्ट करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।